बिलासपुरः कोविड-19 की महामारी और लॉकडाउन के कारण ज्यादातर गतिविधियां बंद होने से लोगों को घर बैठना पड़ रहा है, जो कि समय की मांग भी है. ऐसे में आसमान में करतब दिखाने वाले साहसी पैराग्लाइडर्स इस समय का सुदुपयोग कर रहे हैं.
एसआईवी पैराग्लाइडर्स पायलट दुनिया भर में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से किसी विशेष टॉपिक पर न सिर्फ अपने विचार साझा करते हैं बल्कि इस खेल को और निखारने के लिए सुझावों का भी आदान प्रदान करते हैं. वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए मिल रही इस प्रकार की तकनीकी शिक्षा का सभी पायलट अपने अनुभवों को साझा करते हुए लुत्फ उठा रहे हैं. इसी कड़ी में हिमाचल प्रदेश पैराग्लाइडर एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष और सदर विधायक बिलासपुर सुभाष ठाकुर भी इस वीडियो कांफ्रेसिंग फ्लाइंग स्टोरिज श्रृखंला में शामिल हुए.
सुभाष ठाकुर ने इसे बहुत अच्छा अनुभव व मंच करार देते हुए देश और विदेश में बैठे पायलटों को आश्वास्त किया कि लॉकडाउन के बाद उन्हें एक बार हिमाचल प्रदेश में पैराग्लाइडिंग के लिए सादर आमंत्रित किया जाएगा. उन्होंने कहा कि एक्रो के लिए भारत की नंबर वन साईन अधिकृत हो चुकी बिलासपुर की बंदला साइट में शीघ्र ही विश्वस्तरीय प्रतियोगिता के आयोजन की प्लानिंग भी चल रही है. सुभाष ठाकुर ने सभी पायलट से कोरोना वैश्विक बीमारी को हराने के लिए एकजुटता अपनाने व अन्य लोगों को भी सावधानियां बरतने के लिए कहा.
वहीं, बिलासपुर में पैराग्लाइडर्स एक्टिविटी चलाने वाले सीनियर पॉयलटस में शामिल विशाल जस्सल, मनोज शर्मा व अतुल खजुरिया ने बताया कि एसआईवी पायलटस की वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाली यह वार्ता काफी कारगर सिद्ध हो रही है. पायलटों को घर बैठे बिठाए नई तकनीक का पता चल रहा है और एक दूसरे को जोड़ने का यह बहुत शानदार माध्यम है.
ये भी पढ़ें- पूर्व मेयर संजय चौहान ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- राशन बांटने में नाकाम साबित हुआ प्रशासन