ETV Bharat / city

बदलाव के मूड में जनता, जल्द कांग्रेस की होगी सत्ता वापसी: सुनील शर्मा - बदलाव के मूड में आ गई है जनता

हिमाचल कांग्रेस कमेटी के सचिव सुनील शर्मा ने प्रदेश व केंद्र की डबल इंजन सरकार की नीतियों को जनता विरोधी (Sunil Sharma on Himachal BJP Government) बताया है. उन्होंने कहा कि लोगों में डबल इंजन की सरकार के रवैये के प्रति गहरी नाराजगी है. लोग अब बदलाव के मूड में है. जल्द ही कांग्रेस सत्ता में वापसी करेगी. पढ़ें पूरी खबर...

Himachal Congress Committee Secretary Sunil Sharma
Himachal Congress Committee Secretary Sunil Sharma
author img

By

Published : Jul 15, 2022, 9:50 AM IST

बिलासपुर: हिमाचल कांग्रेस कमेटी के सचिव सुनील शर्मा ने प्रदेश व केंद्र की डबल इंजन सरकार की नीतियों को जनता विरोधी (Sunil Sharma on Himachal BJP Government) बताया है. उन्होंने कहा कि लोगों में डबल इंजन की सरकार के रवैये के प्रति गहरी नाराजगी है. लोग अब बदलाव के मूड में है. बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में न तो बेरोजगारों को रोजगार मिला और न उन्हें नौकरी के पर्याप्त अवसर प्राप्त हुए. बल्कि प्रदेश सरकार के पास कोई ऐसी योजना भी नहीं है जिससे युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके. वहीं बढती महंगाई व खाद्य तेलों के बढ़ते दामों ने भी लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.

उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को युवा विरोधी करार देते हुए कहा कि इस योजना से युवाओं को स्थाई रोजगार नहीं मिलेगा. इस योजना को लाकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहै है. सुनील शर्मा ने कहा कि सदर भाजपा विधायक पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में नाकाम साबित हुए हैं. जिससे लोगों में भारी नाराजगी है. उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा एम्स निर्माण मुद्दे पर पलटवार करते हुए कहा कि बिलासपुर एम्स (AIIMS Bilaspur) के निमार्ण में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह की अहम भूमिका व योगदान रहा है. जिसे भूले नहीं भुलाया जा सकता.

इसके साथ ही उन्होंने सरकाघाट चंडीगढ़ वाया हरलोग बस की रात्रि सेवा शुरू करने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि सुबह के समय सरकाघाट डिपो की सरकाघाट चंडीगढ़ बस सेवा वाया हरलोग आती है. लेकिन वापिसी में ये बस यहां से नही आती. जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. उन्होंने सरकार और एचआरटीसी प्रबंधन से इस बस सेवा को रात्रि के समय फिर से शुरू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जनता ने अब अपना मूड बदल लिया है और आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सत्ता वापसी करेगी.

बिलासपुर: हिमाचल कांग्रेस कमेटी के सचिव सुनील शर्मा ने प्रदेश व केंद्र की डबल इंजन सरकार की नीतियों को जनता विरोधी (Sunil Sharma on Himachal BJP Government) बताया है. उन्होंने कहा कि लोगों में डबल इंजन की सरकार के रवैये के प्रति गहरी नाराजगी है. लोग अब बदलाव के मूड में है. बिलासपुर में पत्रकारों को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार के कार्यकाल में न तो बेरोजगारों को रोजगार मिला और न उन्हें नौकरी के पर्याप्त अवसर प्राप्त हुए. बल्कि प्रदेश सरकार के पास कोई ऐसी योजना भी नहीं है जिससे युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके. वहीं बढती महंगाई व खाद्य तेलों के बढ़ते दामों ने भी लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है.

उन्होंने केंद्र सरकार की अग्निवीर योजना को युवा विरोधी करार देते हुए कहा कि इस योजना से युवाओं को स्थाई रोजगार नहीं मिलेगा. इस योजना को लाकर देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़ किया जा रहै है. सुनील शर्मा ने कहा कि सदर भाजपा विधायक पूरे विधानसभा क्षेत्र में विकास कार्य करवाने में नाकाम साबित हुए हैं. जिससे लोगों में भारी नाराजगी है. उन्होंने भाजपा नेताओं द्वारा एम्स निर्माण मुद्दे पर पलटवार करते हुए कहा कि बिलासपुर एम्स (AIIMS Bilaspur) के निमार्ण में प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री स्व वीरभद्र सिंह की अहम भूमिका व योगदान रहा है. जिसे भूले नहीं भुलाया जा सकता.

इसके साथ ही उन्होंने सरकाघाट चंडीगढ़ वाया हरलोग बस की रात्रि सेवा शुरू करने की मांग उठाई. उन्होंने कहा कि सुबह के समय सरकाघाट डिपो की सरकाघाट चंडीगढ़ बस सेवा वाया हरलोग आती है. लेकिन वापिसी में ये बस यहां से नही आती. जिससे लोगों को भारी परेशानी झेलनी पड़ती है. उन्होंने सरकार और एचआरटीसी प्रबंधन से इस बस सेवा को रात्रि के समय फिर से शुरू करने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जनता ने अब अपना मूड बदल लिया है और आगामी विधानसभा चुनावों में कांग्रेस सत्ता वापसी करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.