बिलासपुर: हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 ( Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में दल-बदल की राजनीति इन दिनों चरम पर है. एक ओर कांग्रेस के नेता बीजेपी में शामिल हो रहे हैं, तो वहीं दूसरी ओर बीजेपी नेता कांग्रेस में शामिल हो रहे हैं. वहीं, आम आदमी पार्टी में भी कांग्रेस और बीजेपी के नेता शामिल हो रहे हैं. हालांकि आम आदमी पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बीजेपी में शामिल हो चुके हैं. चुनाव से पहले राजनीतिक दल एक दूसरे पर पार्टी तोड़ने का आरोप लगा रहे हैं. प्रदेश में चल रही दल-बदल की राजनीति और टिकट आवंटन समेत कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर हिमाचल बीजेपी अध्यक्ष सुरेश कश्यप (Himachal BJP President Suresh Kashyap) ने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. इस दौरान उन्होंने कहा कि, कांग्रेस के नेता बिना किसी शर्त के बीजेपी में शामिल हो रहे हैं. आइए जानते हैं, सुरेश कश्यप ने और क्या कुछ कहा...
बिना शर्त बीजेपी में शामिल हो रहे कांग्रेस नेता: बीजेपी के प्रदेशाध्यक्ष सुरेश कश्यप ने ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि कांग्रेस से बीजेपी में शामिल (Suresh Kashyap on Congress leader joins BJP) हुए नेताओं ने बिना किसी से शर्त से भाजपा का दामन थामा है. भाजपा चुनावों में सभी विषयों पर चर्चा करने के बाद इन नेताओं को भी मैदान में उतार सकती है, लेकिन इस बार विधानसभा के चुनावों में सर्वे के आधार पर ही भाजपा अपने उम्मीदवार चुनावी मैदान में उतारेगी. सुरेश कश्यप ने कहा कि चुनाव लड़ना हर किसी का अधिकार है, लेकिन एक बार जब पार्टी किसी को अधिकृत प्रत्याशी बना देती है तो हर कोई साथ-साथ चलते हैं. (Ticket distribution in Himachal assembly elections)
हिमाचल में बीजेपी की सरकार होगी रिपीट: सुरेश कश्यप ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री प्रेम कुमार धूमल, पूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार व वर्तमान मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के सानिध्य में भाजपा चुनाव लड़ेगी. भाजपा वरिष्ठ नेताओं को साथ लेकर जनता के बीच में जाएगी और विकास के नाम से एक बार फिर से प्रदेश में बीजेपी की सरकार रिपीट (Suresh Kashyap on BJP Mission Repeat in Himachal) होगी. सुरेश कश्यप ने कहा कि हिमाचल में हुए उपचुनावों में भाजपा को मिली हार से भाजपा ने काफी कुछ सीखा है.
ओवर कॉन्फिडेंस में हिमाचल उप चुनाव में हारी बीजेपी: ओवरकॉन्फिडेंस की वजह से बीजेपी हारी (Suresh Kashyap on himachal by election) है, लेकिन इस हार की वजह से भाजपा को सीखने को बहुत कुछ मिला और जहां पर डैमेज हुआ था उसको पूरी तरीके से कंट्रोल किया गया है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता वह बिलासपुर जिला से संबंध रखने वाले पूर्व मंत्री ठाकुर रामलाल कांग्रेस में इस वक्त घुटन महसूस कर रहे हैं. अगर वह प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए रो रहे हैं तो इससे साफ जाहिर हो रहा है कि कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी हो रही है. वहीं, उन्होंने कहा कि, कांग्रेस की प्रदेश अध्यक्षा प्रतिभा सिंह (Himachal Congress President Pratibha Singh) ने स्वयं यह बयान दिया है कि कांग्रेस हाईकमान में वरिष्ठ नेताओं की अनदेखी हो रही है.
कांग्रेस के कई नेता बीजेपी के संपर्क में: इसके साथ ही उन्होंने कहा कि कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता उनके पूरी तरह से संपर्क में हैं. जल्द कांग्रेस से कई और नेता भाजपा में शामिल होने जा रहे है. वहीं, उन्होंने ओपीएस के मुद्दे को लेकर कहा कि कांग्रेस ओपीएस के नाम पर पूरी तरह से घटिया राजनीति कर रही है. उन्होंने कहा कि ओल्ड पेंशन स्कीम सबसे पहले कांग्रेस ही प्रदेश में लाई थी. उन्होंने बिलासपुर में आयोजित होने वाली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली को लेकर भी अपनी पूरी तैयारियां साफ जाहिर की है. उन्होंने कहा कि बिलासपुर में आयोजित होने वाली यह रैली (PM Modi Rally in Bilaspur) भाजपा के लिए बहुत ही लाभदायक सिद्ध होगी.
आम आदमी पार्टी पर सुरेश कश्यप का तंज: बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष ने आम आदमी पर निशा साधते हुए कहा कि हिमाचल में आम आदमी पार्टी (Suresh Kashyap on Aam Aadmi Party in Himachal) का कोई जनाधार नहीं है. आम आदमी पार्टी प्रदेश में आई थी, लेकिन आते ही उनकी लुटिया डूब गई. उन्होंने कहा कि जब भी आम आदमी पार्टी के बड़े नेता हिमाचल आने की कोशिश करते हैं तो उनकी पार्टी से कोई न कोई बड़ा नेता बीजेपी में शामिल हो जाता है. 'आप' ने जिस नेता (दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन) को हिमाचल प्रभारी बनाया था वो आजकर सलाखों के पीछे हैं.
ये भी पढ़ें: BJP की नीतियों को देख कांग्रेसी हो रहे डबल इंजन पर सवार, कई और चेहरे भी संपर्क में हैं: अनुराग ठाकुर