ETV Bharat / city

सीएम जयराम का कांग्रेस पर तंज, बोले- राजनीति में जो भी ऊंचा बोला, वो वापस विधानसभा नहीं लौटा

हिमाचल विधानसभा चुनाव 2022 (Himachal Assembly Elections 2022) से पहले प्रदेश में आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है. वहीं, बिलासपुर जिले के दौरे पर पहुंचे सीएम जयराम ठाकुर ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा (CM Jairam attacks on congress ) है. मंगलवार को झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र की जनता को करोड़ों रुपये की सौगातें देने के बाद सीएम जयराम ने जनसभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर कई आरोप लगाए. उन्होंने कहा कि कांग्रेस के नेता भाजपा सरकार की बुराइयों में लगे हुए हैं. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि जो भी ऊंचा बोलता है, वह वापस कभी विधानसभा में लौटकर नहीं जाता.

CM Jairam attacks on congress
सीएम जयराम का कांग्रेस पर तंज.
author img

By

Published : Jul 5, 2022, 7:01 PM IST

Updated : Jul 5, 2022, 7:11 PM IST

बिलासपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीति भविष्य में एक बात हमेशा देखी है कि जो भी ऊंचा बोलता है, वह वापस कभी विधानसभा में लौटकर नहीं आया. इस समय कांग्रेस के नेता ऊंचे व चिल्लाकर भाजपा सरकार की बुराइयों में लगे हुए हैं, लेकिन उनकी बौखलाहट इतनी है कि अब उनको जनता भी सुनना पसंद (CM Jairam attacks on congress ) नहीं कर रही है.

सीएम जयराम ठाकुर ने क्षेत्र के कांग्रेस नेता पर झूठे बयान जारी कर क्षेत्र के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बाघछाल पुल शीघ्र बनकर तैयार होगा और पूरे प्रदेश के लिए मील पत्थर साबित होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है और आने वाले चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) में प्रदेश की जनता कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी.

सीएम जयराम का कांग्रेस पर तंज. (वीडियो)

कांग्रेस पर सीएम का आरोप: सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश में नियमित दौरे और राज्य के प्रति उनके स्नेह को कांग्रेस नेता पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को बिलासपुर का एम्स समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री शीघ्र ही राज्य का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi Himachal Tour) के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Union Minister Anurag Singh Thakur) भी आएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता में भाजपा के प्रति पूर्ण विश्वास है क्योंकि वे जानते हैं कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकारें विकास की गति को निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं.

वहीं, इसके साथ ही सीएम जयराम ने देश और प्रदेश में बेरोजगारी के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस की खराब नीतियों के कारण आज युवा रोजगार के संकट का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा व्यय किए गए 400 करोड़ रुपये की तुलना में वर्तमान प्रदेश सरकार जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने पर 1300 करोड़ रुपये से अधिक व्यय कर रही है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अब सार्वजनिक रूप से दावा कर रहे हैं कि राज्य में सत्ता में आने के बाद वे इन योजनाओं को बंद कर देंगे.

सीएम जयराम ठाकुर ने बिलासपुर जिले की जनता को दी करोड़ों की सौगातें: बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को बिलासपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. वहीं, अपने दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र (CM Jairam in Jhandutta Assembly Constituency) की जनता को करोड़ों की सौगात देने का काम किया है. सीएम जयराम ने स्वास्थ्य विभाग, जल शक्ति विभाग, पीडब्लूडी और राजकीय पोलिटेक्निक कलोल, सिविल अस्पताल बरठीं का भवन, रेस्ट हाउस झंडुत्ता सहित कुल 109.56 करोड़ रुपये की 15 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.

10 दिन के भीतर सीएम जयराम का दूसरा दौरा: बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का 10 दिन के भीतर यह दूसरा दौरा बिलासपुर जिले का है. इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करोड़ों रुपये की शिलान्यास शुभारंभ घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र (Ghumarwin Assembly Constituency) में किए. वहीं, उसके बाद झंडुत्ता में इन्होंने मंगलवार को पहुंचकर करोड़ों रुपये की पेयजल योजनाओं का भी शुभारंभ किया.

इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिविल अस्पताल बरठी में भी 3 करोड़ रुपये की लागत से सिविल अस्पताल पार्टी की भवन की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद भी भाजपा सरकार की रफ्तार कम नहीं है. करोड़ों रुपये की सौगात विधानसभा क्षेत्र में आए दिन मिल रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार को सिर्फ कोरोना काल के बाद 2 साल ही काम करने के लिए मिला है, लेकिन फिर भी विकास की रफ्तार कम नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: Himachal Assembly Elections 2022: न तो ताज बदलेगा न राज बदलेगा, बल्कि इस बार रिवाज बदलेगा- त्रिलोक कपूर

बिलासपुर: मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने कहा कि उन्होंने अपने राजनीति भविष्य में एक बात हमेशा देखी है कि जो भी ऊंचा बोलता है, वह वापस कभी विधानसभा में लौटकर नहीं आया. इस समय कांग्रेस के नेता ऊंचे व चिल्लाकर भाजपा सरकार की बुराइयों में लगे हुए हैं, लेकिन उनकी बौखलाहट इतनी है कि अब उनको जनता भी सुनना पसंद (CM Jairam attacks on congress ) नहीं कर रही है.

सीएम जयराम ठाकुर ने क्षेत्र के कांग्रेस नेता पर झूठे बयान जारी कर क्षेत्र के लोगों को गुमराह करने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि विधानसभा क्षेत्र में बाघछाल पुल शीघ्र बनकर तैयार होगा और पूरे प्रदेश के लिए मील पत्थर साबित होगा. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता ने कांग्रेस को पूरी तरह से नकार दिया है और आने वाले चुनाव (Himachal Assembly Elections 2022) में प्रदेश की जनता कांग्रेस को मुंहतोड़ जवाब देगी.

सीएम जयराम का कांग्रेस पर तंज. (वीडियो)

कांग्रेस पर सीएम का आरोप: सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के प्रदेश में नियमित दौरे और राज्य के प्रति उनके स्नेह को कांग्रेस नेता पचा नहीं पा रहे हैं. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता को बिलासपुर का एम्स समर्पित करने के लिए प्रधानमंत्री शीघ्र ही राज्य का दौरा करेंगे. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री (PM Narendra Modi Himachal Tour) के साथ भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा (BJP National President Jagat Prakash Nadda) और केंद्रीय मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर (Union Minister Anurag Singh Thakur) भी आएंगे. उन्होंने कहा कि प्रदेश की जनता में भाजपा के प्रति पूर्ण विश्वास है क्योंकि वे जानते हैं कि केंद्र और राज्य में डबल इंजन सरकारें विकास की गति को निर्बाध रूप से सुनिश्चित करने के लिए महत्वपूर्ण हैं.

वहीं, इसके साथ ही सीएम जयराम ने देश और प्रदेश में बेरोजगारी के लिए कांग्रेस पार्टी को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि कांग्रेस की खराब नीतियों के कारण आज युवा रोजगार के संकट का सामना कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार द्वारा व्यय किए गए 400 करोड़ रुपये की तुलना में वर्तमान प्रदेश सरकार जरूरतमंदों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन प्रदान करने पर 1300 करोड़ रुपये से अधिक व्यय कर रही है. उन्होंने राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं की भी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि कांग्रेस नेता अब सार्वजनिक रूप से दावा कर रहे हैं कि राज्य में सत्ता में आने के बाद वे इन योजनाओं को बंद कर देंगे.

सीएम जयराम ठाकुर ने बिलासपुर जिले की जनता को दी करोड़ों की सौगातें: बता दें कि हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर मंगलवार को बिलासपुर जिले के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे. वहीं, अपने दौरे के दौरान सीएम जयराम ठाकुर ने झंडुत्ता विधानसभा क्षेत्र (CM Jairam in Jhandutta Assembly Constituency) की जनता को करोड़ों की सौगात देने का काम किया है. सीएम जयराम ने स्वास्थ्य विभाग, जल शक्ति विभाग, पीडब्लूडी और राजकीय पोलिटेक्निक कलोल, सिविल अस्पताल बरठीं का भवन, रेस्ट हाउस झंडुत्ता सहित कुल 109.56 करोड़ रुपये की 15 विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया.

10 दिन के भीतर सीएम जयराम का दूसरा दौरा: बता दें कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर का 10 दिन के भीतर यह दूसरा दौरा बिलासपुर जिले का है. इससे पहले मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने करोड़ों रुपये की शिलान्यास शुभारंभ घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र (Ghumarwin Assembly Constituency) में किए. वहीं, उसके बाद झंडुत्ता में इन्होंने मंगलवार को पहुंचकर करोड़ों रुपये की पेयजल योजनाओं का भी शुभारंभ किया.

इसके अलावा मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने सिविल अस्पताल बरठी में भी 3 करोड़ रुपये की लागत से सिविल अस्पताल पार्टी की भवन की आधारशिला रखी. इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना काल के बाद भी भाजपा सरकार की रफ्तार कम नहीं है. करोड़ों रुपये की सौगात विधानसभा क्षेत्र में आए दिन मिल रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल सरकार को सिर्फ कोरोना काल के बाद 2 साल ही काम करने के लिए मिला है, लेकिन फिर भी विकास की रफ्तार कम नहीं हुई है.

ये भी पढ़ें: Himachal Assembly Elections 2022: न तो ताज बदलेगा न राज बदलेगा, बल्कि इस बार रिवाज बदलेगा- त्रिलोक कपूर

Last Updated : Jul 5, 2022, 7:11 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.