बिलासपुर: जिला बिलासपुर में लगातार दो दिनों से जारी बारिश ने ठंड बढ़ा दी है. बारिश की वजह से लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सोमवार रात को जिला बिलासपुर का न्यूनतम तापमान चार से पांच डिग्री तक पहुंच गया. मौसम विभाग के अनुसार दो-तीन दिन के बाद ही लोगों को थोड़ी राहत मिल सकती है.
सोमवार और मंगलवार को बारिश की वजह से तापमान में गिरावट दर्ज की गई. सर्द हवाओं ने लोगों घरों में दुबके रहने पर मजबूर कर दिया. इस दौरान लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ रहा है.
मंगलवार को बिलासपुर का न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है. ठंड की वजह से कई जगहों पर लोग अलाव तापते भी नजर आए. वहीं, कोहरे की वजह से सड़कों पर वाहनों की आवाजाही भी प्रभावित हो रही है.
ये भी पढ़ें: धुंध के आगोश में राजधानी शिमला, मौसम विभाग ने जारी की ये चेतावनी