बिलासपुरः स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के कला संकाय के टॉपर अनूप ने 28 अगस्त को मलेशिया के पुत्रजया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. जिसमें 79 देशों के प्रतिनिधियों ने उनके शोध पत्र पर हामी भरी.
इसके बाद अनूप ने अपने शोध पत्र को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकशित करने के लिए कमेटी के हवाले किया, उसके बाद इन्हें अंतराष्ट्रीय शोध प्रमाणपत्र से नवाजा गया. अनूप ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वो पिछले 6 महीने से अपना ह्यूमन सिक्योरिटी एजेंडा इन द ग्लोबल वर्ल्ड पर अध्यन कर रहे थे और अब उनका सपना पूरा हुआ है.
उन्होंने कहा कि यहां से जो भी प्रस्ताव पारित किये गए हैं उन्हें यूएनओ में भेज दिया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यूएनओ इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लागू करेगा. अनूप ने कहा कि भविष्य में भी देश और समाज के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे.
अनूप ने बताया कि वे इस उपलब्धि के लिए बहुत खुश हैं और उसका श्रेय घुमारवीं महाविद्यालय के अध्यापकों और अपने माता पिता व सहयोगियों को देना चाहते हैं.
ये भी पढ़ें- न्यू स्कूल पदनाम देने के विरोध में उतरा PGT शिक्षक संघ, मांग न मानने पर दी कोर्ट जाने की चेतावनी