ETV Bharat / city

बिलासपुर के अनूप ने मलेशिया में प्रस्तुत किया शोध पत्र, 79 देशों के प्रतिनिधियों ने दी सहमति

बिलासपुर के घुमारवीं के स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय के कला संकाय के टॉपर अनूप ने 28 अगस्त को मलेशिया के पुत्रजया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. जिसमें 79 देशों के प्रतिनिधियों ने उनके शोध पत्र पर सहमति दी.

Ghumarvi College topper
author img

By

Published : Aug 30, 2019, 2:44 PM IST

बिलासपुरः स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के कला संकाय के टॉपर अनूप ने 28 अगस्त को मलेशिया के पुत्रजया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. जिसमें 79 देशों के प्रतिनिधियों ने उनके शोध पत्र पर हामी भरी.


इसके बाद अनूप ने अपने शोध पत्र को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकशित करने के लिए कमेटी के हवाले किया, उसके बाद इन्हें अंतराष्ट्रीय शोध प्रमाणपत्र से नवाजा गया. अनूप ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वो पिछले 6 महीने से अपना ह्यूमन सिक्योरिटी एजेंडा इन द ग्लोबल वर्ल्ड पर अध्यन कर रहे थे और अब उनका सपना पूरा हुआ है.


उन्होंने कहा कि यहां से जो भी प्रस्ताव पारित किये गए हैं उन्हें यूएनओ में भेज दिया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यूएनओ इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लागू करेगा. अनूप ने कहा कि भविष्य में भी देश और समाज के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे.

अनूप ने बताया कि वे इस उपलब्धि के लिए बहुत खुश हैं और उसका श्रेय घुमारवीं महाविद्यालय के अध्यापकों और अपने माता पिता व सहयोगियों को देना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- न्यू स्कूल पदनाम देने के विरोध में उतरा PGT शिक्षक संघ, मांग न मानने पर दी कोर्ट जाने की चेतावनी

बिलासपुरः स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के कला संकाय के टॉपर अनूप ने 28 अगस्त को मलेशिया के पुत्रजया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया. जिसमें 79 देशों के प्रतिनिधियों ने उनके शोध पत्र पर हामी भरी.


इसके बाद अनूप ने अपने शोध पत्र को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकशित करने के लिए कमेटी के हवाले किया, उसके बाद इन्हें अंतराष्ट्रीय शोध प्रमाणपत्र से नवाजा गया. अनूप ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वो पिछले 6 महीने से अपना ह्यूमन सिक्योरिटी एजेंडा इन द ग्लोबल वर्ल्ड पर अध्यन कर रहे थे और अब उनका सपना पूरा हुआ है.


उन्होंने कहा कि यहां से जो भी प्रस्ताव पारित किये गए हैं उन्हें यूएनओ में भेज दिया गया है. उन्होंने उम्मीद जताई कि यूएनओ इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लागू करेगा. अनूप ने कहा कि भविष्य में भी देश और समाज के विकास में अपना योगदान देते रहेंगे.

अनूप ने बताया कि वे इस उपलब्धि के लिए बहुत खुश हैं और उसका श्रेय घुमारवीं महाविद्यालय के अध्यापकों और अपने माता पिता व सहयोगियों को देना चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- न्यू स्कूल पदनाम देने के विरोध में उतरा PGT शिक्षक संघ, मांग न मानने पर दी कोर्ट जाने की चेतावनी

Intro:स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के कला संकाय के टॉपर अनूप ने 28 अगस्त को मलेशिया के पुत्रजया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया जिसमे 79 देशों के प्रतिनिधियों ने उनके शोध पत्र पर हामी भरी ,इसके बाद अनूप ने अपने शोध पत्र को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकशित करने के लिए कमेटी के हवाले किया, उसके बाद इन्हें अंतराष्ट्रीय शोध प्रमाणपत्र से नवाजा गया।Body:EmgConclusion:स्वामी विवेकानंद राजकीय महाविद्यालय घुमारवीं के कला संकाय के टॉपर अनूप ने 28 अगस्त को मलेशिया के पुत्रजया इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर में अपना शोध पत्र प्रस्तुत किया जिसमे 79 देशों के प्रतिनिधियों ने उनके शोध पत्र पर हामी भरी ,इसके बाद अनूप ने अपने शोध पत्र को अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रकशित करने के लिए कमेटी के हवाले किया, उसके बाद इन्हें अंतराष्ट्रीय शोध प्रमाणपत्र से नवाजा गया।
अनूप ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि वो पिछले 6 महीने से अपना Human Security Agenda in the Global World पर अध्यन कर रहा था और आज जा कर मेरा सपना पूरा हुआ।चार दिन चली इस वार्ता में लगभग 17 UNO की अन्तर्राष्ट्रीय परिषद में अलग अलग विषय पर बहस करके प्रस्ताव पारित किया गया वही अनूप को ASEAN - EUROPEN UNION परिषद का ज़िम्मेदारी दीयी गयी थी और उन्होंने इसे बखूबी निभाया।
उन्होंने कहा कि यहां से जो भी प्रस्ताव पारित किये गए हैं उन्हें UNO में भेज दिया गया है और उम्मीद है कि UNO इसे अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर लागू करेगा।
ज्ञात रहे कि अनूप सिंह ने राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिता में भाग ले चुके हैं, वो घुमारवी महाविद्यालय में रह कर लगातार तीन बार राज्य युवा महोत्सव में घुमारवी महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं,
.
उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर यूथ पार्लिमेंट ,स्वच्छ भारत Swach मिशन प्रतियोगिता मै भी भाग लिया है. वो घुमारवी महाविद्यालय में NCC के SENIOR UNDER OFFICER रे‍हते हुए 2 राष्ट्रीय और 4 राज्य स्तर कैम्प मै भी महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं और इसी महीने घुमारवीं महाविद्यालय से टॉप करके पंजाब विश्वविद्यालय से राजनीति शास्त्र की मास्टर डिग्री की पड़ाई शरू करी है।अनूप सिंह ठाकुर मूलतः ज़िला रामबन जम्मू के रहने वाले हैं और घुमारवी महाविद्यालय में वर्ष 2016 से पड़ रहे हैं वो बड़े गर्व से केहते हैं कि जम्मू उनकी जन्म भूमि है और हिमाचल उनकी कर्म भूमि क्यूकी उन्होंने हिमाचल में बहुत सारे समाज सेवा काम को अंजाम दिया है जिसने विद्यार्थियों की समस्या, सबसे प्रमुख है उन्होंने घुमारवीं में रहते हुए एक ही वर्ष में आपातकाल समय में 4 बार रक्त दान किया है.
वो विश्व के सबसे बड़े छात्रः संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् के कार्यकर्ता हैं और पूर्व में घुमारवी महाविद्यालय में उपाध्यक्ष, अध्यक्ष, ज़िला बिलासपुर के रक्त दान प्रमुख, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हिमाचल प्रांत के प्रांत कार्यकारिणी सदस्य और वर्तमान में ज़िला बिलासपुर के Think India संयोजक है.
अनूप ने ये भी बताया कि वे इस उपलब्धि के लिए बहुत खुश हैं और उसका श्रेय घुमारवीं महाविद्यालय के अध्यापकों विशेष रूप से प्राचार्य वसुंधरा राजे भारद्वाज, अपने माता पिता और अपने सारे दोस्तों की देना चाहते हैं.
उन्होंने कहा कि भविष्य में भी उनका यही प्रयास रहेगा कि कैसे देश आए दुनिया को आगे लिया जाए और पूरी दुनिया में खुशहाली लायी जा सके।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.