ETV Bharat / city

पूर्व सांसद राजन सुशांत ने पुरानी पेंशन बहाली और सीमेंट के दामों को कम करने की उठाई मांग

author img

By

Published : Oct 22, 2020, 7:27 PM IST

पुरानी पेंशन बहाली और प्रदेश में बन रहे सीमेंट के दामों में कमी कर प्रभावित इलाकों में छूट देने की मांग पूर्व सांसद राजन सुशांत ने की है. इसी कड़ी में उन्होंने जिला के सर्किट हाउस में वीरवार को प्रेसवार्ता की. इस दौरान उन्होंने आरोप लगाए कि एनपीएस के तहत सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में 90 प्रतिशत तक कि कटौती कर उनकी अनदेखी की जा रही हैं. इसके अलावा राजन सुशांत ने कमर्चारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को जायज करार दिया है.

Former MP Rajan Sushant organize press conference regarding old pension scheme
पूर्व सांसद राजन सुशांत

बिलासपुरः सरकारी कर्मचारियों को एनपीएस से मुक्त कर पुरानी पेंशन बहाली और प्रदेश में बन रहे सीमेंट के दामों में कमी कर प्रभावित इलाकों में छूट देने की मांग पूर्व सांसद राजन सुशांत ने की है. इसी कड़ी में उन्होंने जिला के सर्किट हाउस में वीरवार को प्रेसवार्ता की.

इस दौरान उन्होंने आरोप लगाए कि एनपीएस के तहत सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में 90 प्रतिशत तक कि कटौती कर उनकी अनदेखी की जा रही हैं. इसके अलावा राजन सुशांत ने कमर्चारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को जायज करार दिया है. उन्होंने अपना समर्थन देते हुए नैतिकता के आधार पर अपनी सांसद व विधायक पेंशन को छोड़ने का एलान किया है.

पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सांसद का कहना है कि कमर्चारियों को एनपीएस में डालने से उनके भुखमरी के हालात बन गए है, जिसके चलते 24 अक्टूबर को कर्मचारियों ने जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करने की बात कही है.

राजन सुशांत ने हिमाचल प्रदेश में सीमेंट बनने के बावजूद प्रदेश में उनकी कीमत ज्यादा होने को गलत करार दिया है. वहीं, उनका कहना है कि दिसम्बर माह तक सीमेंट के दाम कम नहीं किए गए या फिर कानून बनाकर प्रभावित इलाकों में सीमेंट के दामों में विशेष छूट नहीं दी गयी, तो जनवरी 2021 से वह जनता के बीच जाकर ना केवल उन्हें जागरूक करेंगे, बल्कि जन आंदोलन सरकार के खिलाफ किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः गोविंद सागर झील में बढ़ रही गंदगी, MLA रामलाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर उठाए सवाल

बिलासपुरः सरकारी कर्मचारियों को एनपीएस से मुक्त कर पुरानी पेंशन बहाली और प्रदेश में बन रहे सीमेंट के दामों में कमी कर प्रभावित इलाकों में छूट देने की मांग पूर्व सांसद राजन सुशांत ने की है. इसी कड़ी में उन्होंने जिला के सर्किट हाउस में वीरवार को प्रेसवार्ता की.

इस दौरान उन्होंने आरोप लगाए कि एनपीएस के तहत सेवानिवृत सरकारी कर्मचारियों की पेंशन में 90 प्रतिशत तक कि कटौती कर उनकी अनदेखी की जा रही हैं. इसके अलावा राजन सुशांत ने कमर्चारियों की पुरानी पेंशन बहाली की मांग को जायज करार दिया है. उन्होंने अपना समर्थन देते हुए नैतिकता के आधार पर अपनी सांसद व विधायक पेंशन को छोड़ने का एलान किया है.

पत्रकारों से बातचीत में पूर्व सांसद का कहना है कि कमर्चारियों को एनपीएस में डालने से उनके भुखमरी के हालात बन गए है, जिसके चलते 24 अक्टूबर को कर्मचारियों ने जिला मुख्यालयों में धरना प्रदर्शन करने की बात कही है.

राजन सुशांत ने हिमाचल प्रदेश में सीमेंट बनने के बावजूद प्रदेश में उनकी कीमत ज्यादा होने को गलत करार दिया है. वहीं, उनका कहना है कि दिसम्बर माह तक सीमेंट के दाम कम नहीं किए गए या फिर कानून बनाकर प्रभावित इलाकों में सीमेंट के दामों में विशेष छूट नहीं दी गयी, तो जनवरी 2021 से वह जनता के बीच जाकर ना केवल उन्हें जागरूक करेंगे, बल्कि जन आंदोलन सरकार के खिलाफ किया जाएगा.

ये भी पढ़ेंः गोविंद सागर झील में बढ़ रही गंदगी, MLA रामलाल ठाकुर ने प्रदेश सरकार पर उठाए सवाल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.