ETV Bharat / city

BILASPUR: खाद्य आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग ने अपने कार्यालय में लोगों की सुनी समस्याएं

मंगलवार को खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकासात्मक गतिविधियों को निरंतर गतिमान कर रही है. घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. उनकी प्राथमिकता है कि प्रत्येक गांवों को सड़कों से जोड़ा जाए. जिन सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं थी उनकी टारिंग का कार्य निरंतर चल रहा है.

Food Supplies Minister Rajendra Garg listened to the problems of the people in his office
फोटो.
author img

By

Published : Oct 12, 2021, 4:19 PM IST

बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मंगलवार को अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी. इस अवसर पर राजेंद्र गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश चहुंमुखी विकास कर रहा है. कोविड-19 महामारी के संकट काल में भी जिस प्रकार से प्रदेश आर्थिक तंगी से उभर रहा है उसके पीछे एक सशक्त नेतृत्व का कार्य प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकासात्मक गतिविधियों को निरंतर गतिमान कर रही है. घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. उनकी प्राथमिकता है कि प्रत्येक गांवों को सड़कों से जोड़ा जाए. जिन सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं थी उनकी टारिंग का कार्य निरंतर चल रहा है.

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घंडालवीं बाया हटवाड़ जाहू सड़क के विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है. इस सड़क पर 8 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इसी प्रकार तरौतड़ा दाबला सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर है. छत से डून व मैहरन से नैण सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है.

उन्होंने कहा कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र की पेयजल समस्या को समाप्त करने के लिए सतलुज नदी से पानी उठाया जाएगा. यह योजना अगले वर्ष तक शुरू हो जाएगी. इस योजना के बन जाने से घुमारवीं चुनाव क्षेत्र से पानी की किल्लत दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव: 'जयराम ठाकुर के कार्यकाल में विकास का नया अध्याय लिखेगी भाजपा, अर्की में खिलेगा कमल

बिलासपुर: खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने मंगलवार को अपने कार्यालय में लोगों की समस्याएं सुनी. इस अवसर पर राजेंद्र गर्ग ने अधिकारियों को निर्देश जारी करते हुए कहा कि जन समस्याओं का समाधान प्राथमिकता के आधार पर करें.

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के कुशल नेतृत्व में प्रदेश चहुंमुखी विकास कर रहा है. कोविड-19 महामारी के संकट काल में भी जिस प्रकार से प्रदेश आर्थिक तंगी से उभर रहा है उसके पीछे एक सशक्त नेतृत्व का कार्य प्रत्यक्ष दिखाई दे रहा है.

उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार प्रत्येक क्षेत्र में विकासात्मक गतिविधियों को निरंतर गतिमान कर रही है. घुमारवीं चुनाव क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है. उनकी प्राथमिकता है कि प्रत्येक गांवों को सड़कों से जोड़ा जाए. जिन सड़कों की स्थिति अच्छी नहीं थी उनकी टारिंग का कार्य निरंतर चल रहा है.

खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजेंद्र गर्ग ने कहा कि घंडालवीं बाया हटवाड़ जाहू सड़क के विस्तारीकरण का कार्य चल रहा है. इस सड़क पर 8 करोड़ 40 लाख रुपये खर्च किए जा रहे हैं. इसी प्रकार तरौतड़ा दाबला सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य प्रगति पर है. छत से डून व मैहरन से नैण सड़क के अपग्रेडेशन का कार्य भी युद्ध स्तर पर जारी है.

उन्होंने कहा कि घुमारवीं चुनाव क्षेत्र की पेयजल समस्या को समाप्त करने के लिए सतलुज नदी से पानी उठाया जाएगा. यह योजना अगले वर्ष तक शुरू हो जाएगी. इस योजना के बन जाने से घुमारवीं चुनाव क्षेत्र से पानी की किल्लत दूर हो जाएगी.

ये भी पढ़ें- उपचुनाव: 'जयराम ठाकुर के कार्यकाल में विकास का नया अध्याय लिखेगी भाजपा, अर्की में खिलेगा कमल

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.