बिलासपुर: जिला बिलासपुर में शहर के साथ लगते लखनपुर क्षेत्र में रविवार देर रात एक मकान में भीषण आग लग गई. अग्निकांड में दो मंजिला मकान पूरी तरह से राख हो गया है.
जानकारी के अनुसार आग लगने का कारण गैस सिलेंडर में हो रही लिकेज बताया जा रहा है. लोगों का कहना है कि इस तरह की भीषण आग शहर में अभी तक नहीं लगी थी. आग पर कई घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया गया. वहीं, इस घटना से क्षेत्र में हलचल मच गई है.
मकान में रह रहे परिवार को रात को आग की लपटे एक कमरे से दिखाई दी जिसके बाद उन्होंने पड़ोसियों से मदद मांगी. लोगों ने आग पर काबू पाने की पूरी कोशिश की लेकिन देखते ही देखते आग बहुत बढ़ गई थी. इस दौरान मौके पर अग्निशमन विभाग को बुलाया गया. अग्निशमन की टीम ने मौके पर आकर काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया लेकिन तब तक मकान पूरी तरह से जल चुका था.
आग लगने से लाखों रुपये के नुकसान की आशंका जताई जा रही है. वहीं, लखनपुर क्षेत्र के प्रधान नवीन शर्मा ने बताया कि अग्निकांड में मकान पूरी तरह से जलकर राख हो गया है. परिवार ने सरकार से आर्थिक मदद की गुहार लगाई है. हालांकि, अधिकारियों की टीम सोमवार को उस घर का निरीक्षण करने पहुंचेगी.
ये भी पढ़ें: कुल्लू में एक बार फिर कोरोना की दस्तक, ITBP जवान समेत एक महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव
ये भी पढ़ें: 85 साल के हुए धर्मगुरु दलाई लामा, जन्मदिन पर नहीं होगा कोई समारोह