बिलासपुर: स्वास्थ्य विभाग की ड्रग्स कंट्रोल टीम ने नमहोल और मलोखर क्षेत्र के पांच मेडिकल स्टोर में छापामारी की है. इन पांच मेडिकल स्टोर से टीम ने पांच दवाइयों के सैंपल भी भरे हैं जिनमें एंटीबायटिक, केल्शियम, सिरप, कैप्सूल सहित कॉस्मेटिक को शामिल किया गया है.
ड्रग्स कंट्रोल टीम ने मंगलवार को यह कार्रवाई की है जिससे जिला के मेडिकल स्टोर धारकों में हड़कंप मच गया है. बता दें कि बुधवार को विभाग ने इन सेंपलों को शिमला के कंडाघाट में भेजने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी है. गौरतलब है कि बिलासपुर में लगातार मेडिकल स्टोरों में दवाइयों की गुणवत्ता सहित अन्य कई प्रकार की शिकायतें विभाग के पास पहुंचती रहती हैं, जिसके चलते विभाग समयानुसार छापामारी करता है.
इस दौरान विभाग को अपने तय मानकों के अनुसार कोई दवा विक्रेता सही नहीं पाया जाता है तो उस दुकान से सेंपल भी भरे जाते है. फिलहाल विभाग द्वारा की गई कार्रवाई से मेडिकल स्टोर प्रबंधकों में हड़कंप मच गया है. वहीं, विभाग की मानें तो इसी महीने कई दवा की दुकानों से और सैंपल भरे जाएंगे.
ये भी पढ़ें: बिंदल का प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनना तय! कहा- पार्टी की हर आदेश का पालन होगा