बिलासपुर: बिटिया फाउंडेशन मुख्यालय बरमाणा (Bitiya Foundation Headquarters Barmana)में शनिवार को डीजीपी संजय कुंडू पहुंचे. इस अवसर पर उन्होंने बिटिया फाउंडेशन के कार्यो कीविस्तृत रिपोर्ट पढ़ी. डीजीपी ने इस दौरान निरीक्षण कर कार्यालय में स्थापित महिलाओं को रोजगार देनी वाली पत्तल मशीन भी देखी.डीजीपी कुंडू ने कहा कि फाउंडेशन का यह प्रयास बेहतर है .ऐसे कार्यो से महिलाओं को आत्मनिर्भर बनने की नई दिशा मिल रही हैं.
डीजीपी ने कहा कि संस्था के साथ हिमाचल प्रदेश पुलिस पहले भी साथ थी और आगे भी संस्था के साथ खड़ा रहा जाएगा.फाउंडेशन की राष्ट्रीय अध्यक्ष सीमा सांख्यान ने डीजीपी को अपने कार्यालय की गतिविधयों की के बारे में जानकारी दी. उन्होंने बताया घरेलु हिंसा के मामलों में इजाफा होता जा रहा है.इस अवसर पर बिटिया फाउंडेशन संस्था के राज्य अध्यक्ष चमन ठाकुर सहित आदि मौजूद रहे.
ये भी पढ़ें : नशे के खिलाफ शिमला पुलिस को मिली कामयाबी, एचआरटीसी बस में चिट्टे के साथ 2 युवक गिरफ्तार