बिलासपुर: स्वास्थ्य विभाग बिलासपुर की सबसे बड़ी चूक सामने आई है. शुकवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे कोरोना वायरस के संदिग्ध को लेकर 108 एबुलेंस के माध्यम से जिला अस्पताल लाया गया. स्वास्थ्य विभाग का कोई भी अधिकारी व कर्मचारी इस संदिग्ध युवक की जांच के लिए बाहर नहीं आया.
वहीं, हैरानी की बात है यह संदिग्ध युवक लगभग 20 मिनट अकेला अस्पताल परिसर में खड़ा रहा. इस युवक को यह तक भी नहीं पता था कि उसे अभी जाना कहां पर है. लगभग 20 मिनट अस्पताल परिसर में खड़े इस युवक को देखने के लिए लोगों को यहां पर हुजुम खड़ा हो गया. इस तरह स्वास्थ्य विभाग की बरती गई लापरवाही के चलते विभागीय अधिकारियों पर सवालिया निशान खड़े हो गए हैं.
गौरतलब है कि बिलासपुर जिला में अभी तक कोरोना वायरस को लेकर चार संदिग्ध सामने आए है जिनमें से दो मरीजों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. वहीं, अभी एक व्यक्ति की रिपोर्ट आना बाकि है. इसके साथ ही शुक्रवार को लाए गए युवक की जांच अभी तक चल रही है. जानकारी के अनुसार युवक कुछ सप्ताह पहले ही टर्की से आया हुआ था. युवक टर्की में मर्चेंट नेवी में कार्यरत है. युवक बिलासपुर जिला का रहने वाला है.
ये भी पढ़ें: भूखे परिवार के लिए मसीहा बन कर उतरा ये युवक, 21 दिनों का राशन करवाया मुहैया