ETV Bharat / city

उपभोक्ता मंत्री राजिंंन्द्र गर्ग ने पनोल गांव में सुनीं जन समस्याएं, क्षेत्र की पेयजल योजनाओं को लेकर कही ये बात - water scheme in Ghumarwin

हिमाचल प्रदेश सरकार में उपभोक्ता मंत्री राजिंंन्द्र गर्ग ने बिलासपुर जिले के पनोल गांव में लोगों की (Minister Rajinder Garg listened to public problems) समस्याएं सुनीं. इस दौरान उन्होंने बताया कि पनोल अमरपुर उठाऊ पेयजल योजना से (Panol Amarpur Water Scheme) ग्राम पंचायत पनोल और अमरपुर के लोगों को पेयजल की सुविधा प्रदान की जाएगी और इस योजना पर सात करोड़ से ज्यादा की धनराशि खर्च की जा रही है. वहीं, इस दौरान उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार संपूर्ण हिमाचल के विकास के लिए प्रयासरत है.

Rajinder Garg in panol village
राजिंंन्द्र गर्ग ने पनोल गांव में सुनीं जन समस्याएं
author img

By

Published : Jan 22, 2022, 8:18 PM IST

बिलासपुर: 7 करोड़ 70 लाख रुपये से पनोल अमरपुर उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है. यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंन्द्र गर्ग ने गांव पनोल में लोगों की समस्याएं को (Minister Rajinder Garg listened to public problems) सुनते हुए दी. इस दौरान उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया.


इस दौरान उन्होंने बताया कि पनोल अमरपुर उठाऊ पेयजल योजना से (Panol Amarpur Water Scheme) ग्राम पंचायत पनोल और अमरपुर के लोगों को पेयजल की सुविधा प्रदान की जाएगी. इस पेयजल को मार्च माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा ताकि लोगों की पानी की समस्या का समाधान हो सके. उन्होंने बताया कि खरला में चार इंच का बोरवेल का सर्वेक्षण करवाया गया है जिससे गांव खरला और कुरलाग के लोगों की भी पेयजल की समस्या को दूर किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि पनोल पंचायत में बिजली की कम वोल्टेज की समस्या (Public problems in Panol Panchayat) का भी जल्द समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों में एक समान विकास कर रही है. घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 83 करोड़ रुपये जल जीवन मिशन के अंतर्गत खर्च किए जा रहे हैं, ताकि लोगों की पेयजल समस्या का समाधान किया जा सके.


उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के (Jal Jeevan Mission Himachal) अंतर्गत 53 करोड़ की राशि से घुमारवीं की पेयजल योजना (water scheme in Ghumarwin) का काम जोरों से चल रहा है. इस पेयजल योजना में मेहरन और लदरौर में पेयजल टैंकों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस पेयजल योजना से अनेक पेयजल योजनाओं को पानी उपलब्ध करवाया जाएगा. जल जीवन मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा जून 2022 तक हर घर में नल से जल उपलब्ध करवाया जाएगा. सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी घर बिना नल के न रहे और कोई नल बिना पानी के न रहे.

ये भी पढे़ं :हिमाचल भाजपा-कांग्रेस में चल रही 'गाड़ी' की जुबानी जंग, अब वीरेंद्र कंवर ने नेता विपक्ष को दी ये नसीहत

बिलासपुर: 7 करोड़ 70 लाख रुपये से पनोल अमरपुर उठाऊ पेयजल योजना का निर्माण कार्य प्रगति पर है. यह जानकारी खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले मंत्री राजिंन्द्र गर्ग ने गांव पनोल में लोगों की समस्याएं को (Minister Rajinder Garg listened to public problems) सुनते हुए दी. इस दौरान उन्होंने अधिकतर समस्याओं का मौके पर ही निपटारा किया.


इस दौरान उन्होंने बताया कि पनोल अमरपुर उठाऊ पेयजल योजना से (Panol Amarpur Water Scheme) ग्राम पंचायत पनोल और अमरपुर के लोगों को पेयजल की सुविधा प्रदान की जाएगी. इस पेयजल को मार्च माह तक पूर्ण कर लिया जाएगा ताकि लोगों की पानी की समस्या का समाधान हो सके. उन्होंने बताया कि खरला में चार इंच का बोरवेल का सर्वेक्षण करवाया गया है जिससे गांव खरला और कुरलाग के लोगों की भी पेयजल की समस्या को दूर किया जाएगा.

उन्होंने बताया कि पनोल पंचायत में बिजली की कम वोल्टेज की समस्या (Public problems in Panol Panchayat) का भी जल्द समाधान किया जाएगा. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार सभी क्षेत्रों में एक समान विकास कर रही है. घुमारवीं विधानसभा क्षेत्र में 83 करोड़ रुपये जल जीवन मिशन के अंतर्गत खर्च किए जा रहे हैं, ताकि लोगों की पेयजल समस्या का समाधान किया जा सके.


उन्होंने बताया कि जल जीवन मिशन के (Jal Jeevan Mission Himachal) अंतर्गत 53 करोड़ की राशि से घुमारवीं की पेयजल योजना (water scheme in Ghumarwin) का काम जोरों से चल रहा है. इस पेयजल योजना में मेहरन और लदरौर में पेयजल टैंकों का निर्माण कार्य प्रगति पर है. इस पेयजल योजना से अनेक पेयजल योजनाओं को पानी उपलब्ध करवाया जाएगा. जल जीवन मिशन के अंतर्गत सरकार द्वारा जून 2022 तक हर घर में नल से जल उपलब्ध करवाया जाएगा. सरकार का लक्ष्य है कि कोई भी घर बिना नल के न रहे और कोई नल बिना पानी के न रहे.

ये भी पढे़ं :हिमाचल भाजपा-कांग्रेस में चल रही 'गाड़ी' की जुबानी जंग, अब वीरेंद्र कंवर ने नेता विपक्ष को दी ये नसीहत

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.