बिलासपुर: झंडूता विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत बरठीं क्षेत्र के लिए स्वीकृत अटल आदर्श आवासीय स्कूल को लेकर कांग्रेस ने धरना शुरू किया है. कांग्रेस ने चेताया है कि जब तक प्रशासन की ओर से अटल आदर्श स्कूल को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती है तब तक धरना जारी रहेगा.
शनिवार को बरठीं में प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव विवेक कुमार की अगुवाई में धरना दिया गया है. जब तक इस स्कूल को लेकर स्थिति स्पष्ट नहीं की जाती है तब तक कांग्रेस का यह धरना जारी रहेगा. इस दौरान विवेक कुमार ने कहा कि स्थानीय विधायक अटल आदर्श स्कूल के नाम पर झंडूता व बरठीं क्षेत्र की जनता को पिछले चार साल से गुमराह कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि वर्ष 2018 में अटल आदर्श स्कूल के शुभारंभ की पट्टिका लगाई गई है, लेकिन धरातल पर यह स्कूल नहीं है. सीएम जयराम ठाकुर, विधायक जेआर कटवाल के नाम की शुभारंभ पट्टिका लगाई गई है. जोकि लोगों को गुमराह करने के प्रयास हैं. विवेक कुमार ने कहा कि सरकार, प्रशासन इस स्कूल को लेकर स्थिति स्पष्ट करे. अन्यथा कांग्रेस पार्टी उग्र आंदोलन करेगी. जिसकी जिम्मेदारी सरकार, प्रशासन की होगी.
रविवार को आमने-सामने होंगे भाजपा-कांग्रेस: एक ओर जहां कांग्रेस की ओर से अटल आदर्श स्कूल को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू किया है. वहीं, दूसरी ओर रविवार को भाजपा का कार्यक्रम होगा. जिससे भाजपा-कांग्रेस आमने सामने होंगे. कांग्रेस ने स्पष्ट किया है कि अटल स्कूल को लेकर सरकार, प्रशासन स्थिति स्पष्ट करे, ताकि जनता के सामने सच्चाई आ सके. वहीं, रविवार को भाजपा के कार्यक्रम में स्थानीय विधायक भी पहुंचेंगे. अब देखना यह होगा कि भाजपा विधायक इस अनिश्चिकालीन धरने को लेकर क्या उचित कदम उठाएंगे.