बिलासपुर: हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ श्री नैना देवी में मंगलवार को मंदिर न्यास की तरफ से स्थानीय लोगों के लिए माता के दरबार में चढ़े कपड़े की सेल लगाई गई. त्योहारों के सीजन के चलते लॉकडाउन से पहले मां के दरबार में चढ़े कपड़े जिसमें सूट, साड़ियां, स्क्रोल, शॉल की 10-10 पीस की गाठें बनाकर बिक्री की गई.
त्योहारों के सीजन के चलते काफी संख्या में स्थानीय लोगों ने इस सेल में भाग लिया. लोगों ने अपने मनपसंद के सूट, साड़ियां, स्टॉल और शॉल खरीदे. बाजार की अपेक्षा सामान की कीमतें काफी कम की गई थी, जिसमें स्टॉल की कीमत 50 से 100 रुपये रही. वहीं, साड़ी और सूट की कीमत 100 से 200 रुपये रही. मंदिर न्यास समय-समय पर मंदिर में चढ़े सामान की सेल लगाता है.
सेल के दौरान इकट्ठा हुआ पैसा मंदिर न्यास खजाने में जाता है. मंदिर न्यास के अधीक्षक तुलसी राम ने बताया कि मंदिर में लॉकडाउन से पहले चढ़े कपड़ों की छंटाई की गई. छंटाई के बाद कपड़ों की सेल लगाई गई. उन्होंने कहा कि इस सेल में कोई भी व्यक्ति खरीदारी कर सकता है. मंदिर न्यास ने बहुत ही उचित दामों पर यह कपड़ा स्थानीय लोगों को उपलब्ध करवाया.
ये भी पढ़ें- लाहौल घाटी में हुई बर्फबारी से किसानों के खिले चेहरे, पर्यटक परेशान
ये भी पढ़ें- कोरोना काल के बीच रामपुर में नहीं होगी घोड़ों की प्रदर्शनी, चामुर्ति अश्व पालक परेशान