बिलासपुर: लोकसभा चुनाव के मद्देनजर बिलासपुर पहुंचे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने विपक्ष पर जुबानी हमला किया है. मंगलवार को मीडिया से रूबरू होते हुए उन्होंने पूर्व की कांग्रेस सरकार पर हाइड्रो इंजीनियरिंग कॉलेज का काम रोके जाने का आरोप लगाया है.
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि पूरे देश में मोदी की सुनामी है. देश ने पीएम नरेंद्र मोदी के सफल नेतृत्व में सुरक्षा और आर्थिक क्षेत्र में अविस्मरणीय प्रगति करते हुए विश्व के मानचित्र पर एक अलग जगह बनाई है.
ये भी पढ़ें: मणिशंकर अय्यर ने मीडियाकर्मियों को दी भद्दी गाली, सवाल पूछने पर मारने के लिए बढ़ाया हाथ
जेपी नड्डा ने कहा कि उत्तर प्रदेश सहित पूरे राष्ट्र में भाजपा प्रचंड बहुमत प्राप्त करेगी. यूपी के लोगों ने जातिवाद से ऊपर उठकर विकास के मुद्दे पर वोटिंग की है. हिमाचल की चारों सीट भी बीजेपी के खाते में आएगी.
ये भी पढ़ें: गर्मी में सर्दी का एहसासः कुल्लू में बारिश के साथ गिरे ओले, रोहतांग में ताजा हिमपात
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणि शंकर अय्यर के पीएम मोदी को नीच बोलने के सवाल पर जेपी नड्डा ने कहा कि भावनाएं जो उनकी थी वो उसमें व्यक्त हुई है और शब्द भी वही है. कांग्रेस का अच्छा तरीका है पहले बोलवा लो फिर बाद में कहो कि उनका पर्सनल मैटर है. इसके बाद ये भी बोलवा दो कि वे अंग्रेजी में कंफर्टेबल हैं. वे हिंदी नहीं जानते हैं. उन्होंने कहा कि मणि शंकर अय्यर से किसने हिंदी में बयान देने के लिए कहा है. जो मन में है वही व्यक्त होता है.
ये भी पढ़ें: पंडित सुखराम का पीएम मोदी पर गंभीर आरोप, बोले- रोहतांग टनल निर्माण को लेकर प्रधानमंत्री ने बोला झूठ
वहीं, दूसरी ओर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की प्रशंसा करते हुए केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बिलासपुर में निर्माणाधीन एम्स, हिमाचल प्रदेश में विभिन्न प्रकार के संस्थान खुलने के अलावा बिलासपुर में निर्माणाधीन हाईड्रो इंजीनियरिंग संस्थान खोलना प्रदेश सरकार की बड़ी उपलब्धियां हैं.