ETV Bharat / city

संजय टंडन का कांग्रेस पर तंज- हिमाचल कांग्रेस का असली अध्यक्ष कौन ?

श्री नैना देवी में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय आईटी एवं सोशल मीडिया प्रशिक्षण वर्ग की समाप्ति के दौरान भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कांग्रेस और आम आदमी पार्टी पर जमकर (Sanjay Tandon attack on opposition) हमला बोला. वहीं, उन्होंने आगामी विधानसभा चुनावों में भाजपा के मिशन रिपीट का भी दावा किया.

Sanjay Tandon attack on opposition
भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन
author img

By

Published : Apr 27, 2022, 8:17 PM IST

बिलासपुर: आम आदमी पार्टी का हिमाचल प्रदेश में (Aam Aadmi Party Himachal Pradesh) कोई वजूद नहीं है. पंजाब में कांग्रेस पार्टी और अकाली दल के प्रति नेगेटिव वोटिंग का फायदा आम आदमी पार्टी (Sanjay Tandon targets Aam Aadmi Party) को मिला है. जिस कारण पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, लेकिन हिमाचल और उत्तराखंड की तर्ज पर भाजपा मिशन रिपीट करेगी. यह दावा श्री नैना देवी में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय आईटी एवं सोशल मीडिया प्रशिक्षण वर्ग की समाप्ति के दौरान भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कही.

संजय टंडन ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते (Sanjay Tandon targets Congress) हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने एक अध्यक्ष और 5 कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. लोग यह जानना चाहते हैं कि असली अध्यक्ष कौन है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है जिसमें वह कभी भी सफल नहीं हो पाएगी. कांग्रेस में नेतृत्व की कमी है जो कि कांग्रेस की हार का कारण बनेगी.

भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन
संजय टंडन ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा उत्तराखंड की तर्ज पर मिशन रिपीट करेगी. उन्होंने कहा कि (BJP Mission Repeat in Himachal) हिमाचल प्रदेश, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में उन्नति के पथ पर अग्रसर है. वहीं, देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में नए आयाम स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता भाजपा की डबल इंजन सरकार की कार्यशैली से बहुत प्रभावित है. हिमाचल में जयराम सरकार के कार्यकाल में बहुत विकास हुआ है. जनता का भी भाजपा को भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा मिशन रिपीट करते हुए हिमाचल में अपनी सरकार फिर से बनाएगी.

ये भी पढ़ें- एकजुट होकर 'राजा साहब' के विकास कार्यों के नाम पर लड़ा जाएगा चुनाव: प्रतिभा वीरभद्र सिंह

ये भी पढ़ें- नई टीम बनने से पार्टी में जोश, भाजपा को हराकर हिमाचल में बनेगी कांग्रेस की सरकार: हर्ष महाजन

बिलासपुर: आम आदमी पार्टी का हिमाचल प्रदेश में (Aam Aadmi Party Himachal Pradesh) कोई वजूद नहीं है. पंजाब में कांग्रेस पार्टी और अकाली दल के प्रति नेगेटिव वोटिंग का फायदा आम आदमी पार्टी (Sanjay Tandon targets Aam Aadmi Party) को मिला है. जिस कारण पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार बनी है, लेकिन हिमाचल और उत्तराखंड की तर्ज पर भाजपा मिशन रिपीट करेगी. यह दावा श्री नैना देवी में दो दिवसीय प्रदेश स्तरीय आईटी एवं सोशल मीडिया प्रशिक्षण वर्ग की समाप्ति के दौरान भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन ने कही.

संजय टंडन ने कांग्रेस पर भी निशाना साधते (Sanjay Tandon targets Congress) हुए कहा कि हिमाचल प्रदेश में कांग्रेस पार्टी ने एक अध्यक्ष और 5 कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए हैं. लोग यह जानना चाहते हैं कि असली अध्यक्ष कौन है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रही है जिसमें वह कभी भी सफल नहीं हो पाएगी. कांग्रेस में नेतृत्व की कमी है जो कि कांग्रेस की हार का कारण बनेगी.

भाजपा के प्रदेश सह प्रभारी संजय टंडन
संजय टंडन ने दावा किया कि हिमाचल प्रदेश में भाजपा उत्तराखंड की तर्ज पर मिशन रिपीट करेगी. उन्होंने कहा कि (BJP Mission Repeat in Himachal) हिमाचल प्रदेश, मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर के नेतृत्व में उन्नति के पथ पर अग्रसर है. वहीं, देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कुशल नेतृत्व में नए आयाम स्थापित कर रहा है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की जनता भाजपा की डबल इंजन सरकार की कार्यशैली से बहुत प्रभावित है. हिमाचल में जयराम सरकार के कार्यकाल में बहुत विकास हुआ है. जनता का भी भाजपा को भरपूर समर्थन मिल रहा है. उन्होंने कहा कि भाजपा मिशन रिपीट करते हुए हिमाचल में अपनी सरकार फिर से बनाएगी.

ये भी पढ़ें- एकजुट होकर 'राजा साहब' के विकास कार्यों के नाम पर लड़ा जाएगा चुनाव: प्रतिभा वीरभद्र सिंह

ये भी पढ़ें- नई टीम बनने से पार्टी में जोश, भाजपा को हराकर हिमाचल में बनेगी कांग्रेस की सरकार: हर्ष महाजन

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.