ETV Bharat / city

रंग लाया डीसी विवेक भाटिया का ये प्रयास, 12वीं के रिजल्ट में नंबर वन रहा बिलासपुर - 12वीं कक्षा के परिणाम

इस बार जिले के 25 स्कूलों का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. जबकि 55 स्कूलों का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक रहा है. सिर्फ 2 स्कूल ऐसे रहे हैं जहां परिणाम 25 फीसदी से कम रहा है.

विवेक भाटिया, डीसी बिलासपुर.
author img

By

Published : Apr 26, 2019, 1:13 PM IST

बिलासपुर: जिले में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए पिछले एक वर्ष से की जा रही डीसी बिलासपुर की कोशिश रंग ला रही है. हाल ही में घोषित हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणाम में प्रदेश भर के टॉप-10 मेधावियों में बिलासपुर जिला नंबर वन रहा है. बिलासपुर जिला की सबसे अधिक 9 मेरिट्स आई है. वहीं, इस बार के परीक्षा परिणाम में भी सुधार नजर आया है.

विवेक भाटिया, डीसी बिलासपुर.

जिले की शिक्षा व्यवस्था को लेकर डीसी विवेक भाटिया ने बताया कि पिछले एक साल से किए गए विभिन्न प्रयासों से इस बार जिला में 12वीं कक्षा के बोर्ड का वार्षिक परीक्षा का परिणाम पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत बेहतर रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 44 सौ स्टूडेंट्स ने विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी थी. परीक्षा में 67.25 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कांग्रेस के निशाने में रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सत्ती, सर आंखों पर बिठाए सुरेश चंदेल

डीसी ने बताया कि इस बार जिले के 25 स्कूलों का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. जबकि 55 स्कूलों का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक रहा है. सिर्फ 2 स्कूल ऐसे रहे हैं जहां परिणाम 25 फीसदी से कम रहा है.

डीसी बिलासपुर का ये प्रयास लाया रंग
डीसी विवेक भाटिया के प्रयासों से जिला में पहली बार विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया. प्री-बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र डाइट व अनुभवी अध्यापकों के सहयोग से तैयार करवाए गए थे. इसके अलावा डीसी ने जिले के बड़े अधिकारियों को एक-एक स्कूल की जिम्मेदारी सौंपी थी. अधिकारियों ने भी स्कूलों पर साल भर नजर रखी और उनकी खामियों को दूर करने के सकारात्मक प्रयास किए.

ये भी पढ़ें: 9 साल बाद मिला दुष्कर्म पीड़िता को न्याय, कोर्ट ने आरोपियों को सुनाई ये सजा

इस सत्र की नई योजनाएं
डीसी विवेक भाटिया ने बताया कि इस बार जिला में बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 15 नवंबर तक पाठ्यक्रम को पूर्ण करवा लेने का लक्ष्य तय किया गया है. प्रयास किया जा रहा है कि इस बार कला संकाय की छात्र-छात्राओं के लिए भी प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित हो. जिसके लिए डाइट संस्थान के माध्यम से ही गुणवत्तायुक्त स्टडी मटेरियल तैयार करवाया जाएगा. जिसमें वीडियो कंटेंट भी शामिल होगा. वहीं, इस बार जिला प्रशासन विद्यार्थियों को को निशुल्क कोचिंग दिलवाने का भी प्रयास कर रहा है.

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन पड़ोसी राज्यों में भी किसी अच्छी कोचिंग सेंटर से मदद लेने का प्रयास कर रहा है. जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों श्री नयना देवी में 15-15 दिन की कोचिंग देने पर भी शिक्षा विभाग विचार कर रहा है.

बिलासपुर: जिले में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए पिछले एक वर्ष से की जा रही डीसी बिलासपुर की कोशिश रंग ला रही है. हाल ही में घोषित हिमाचल प्रदेश स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणाम में प्रदेश भर के टॉप-10 मेधावियों में बिलासपुर जिला नंबर वन रहा है. बिलासपुर जिला की सबसे अधिक 9 मेरिट्स आई है. वहीं, इस बार के परीक्षा परिणाम में भी सुधार नजर आया है.

विवेक भाटिया, डीसी बिलासपुर.

जिले की शिक्षा व्यवस्था को लेकर डीसी विवेक भाटिया ने बताया कि पिछले एक साल से किए गए विभिन्न प्रयासों से इस बार जिला में 12वीं कक्षा के बोर्ड का वार्षिक परीक्षा का परिणाम पिछले साल की तुलना में 5 प्रतिशत बेहतर रहा है. उन्होंने बताया कि जिले में कुल 44 सौ स्टूडेंट्स ने विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में 12वीं कक्षा की बोर्ड परीक्षा दी थी. परीक्षा में 67.25 फीसदी बच्चों ने सफलता हासिल की है.

ये भी पढ़ें: हमीरपुर में कांग्रेस के निशाने में रहे भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सत्ती, सर आंखों पर बिठाए सुरेश चंदेल

डीसी ने बताया कि इस बार जिले के 25 स्कूलों का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है. जबकि 55 स्कूलों का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक रहा है. सिर्फ 2 स्कूल ऐसे रहे हैं जहां परिणाम 25 फीसदी से कम रहा है.

डीसी बिलासपुर का ये प्रयास लाया रंग
डीसी विवेक भाटिया के प्रयासों से जिला में पहली बार विज्ञान संकाय के विद्यार्थियों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया. प्री-बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र डाइट व अनुभवी अध्यापकों के सहयोग से तैयार करवाए गए थे. इसके अलावा डीसी ने जिले के बड़े अधिकारियों को एक-एक स्कूल की जिम्मेदारी सौंपी थी. अधिकारियों ने भी स्कूलों पर साल भर नजर रखी और उनकी खामियों को दूर करने के सकारात्मक प्रयास किए.

ये भी पढ़ें: 9 साल बाद मिला दुष्कर्म पीड़िता को न्याय, कोर्ट ने आरोपियों को सुनाई ये सजा

इस सत्र की नई योजनाएं
डीसी विवेक भाटिया ने बताया कि इस बार जिला में बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. 15 नवंबर तक पाठ्यक्रम को पूर्ण करवा लेने का लक्ष्य तय किया गया है. प्रयास किया जा रहा है कि इस बार कला संकाय की छात्र-छात्राओं के लिए भी प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित हो. जिसके लिए डाइट संस्थान के माध्यम से ही गुणवत्तायुक्त स्टडी मटेरियल तैयार करवाया जाएगा. जिसमें वीडियो कंटेंट भी शामिल होगा. वहीं, इस बार जिला प्रशासन विद्यार्थियों को को निशुल्क कोचिंग दिलवाने का भी प्रयास कर रहा है.

शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने के लिए जिला प्रशासन पड़ोसी राज्यों में भी किसी अच्छी कोचिंग सेंटर से मदद लेने का प्रयास कर रहा है. जिले के सरकारी स्कूलों में पढ़ रहे बच्चों श्री नयना देवी में 15-15 दिन की कोचिंग देने पर भी शिक्षा विभाग विचार कर रहा है.

Intro:बिलासपुर जिला में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए जिलाधीश बिलासपुर विवेक भाटिया द्वारा पिछले एक वर्ष से किए जा रहे प्रयास रंग लाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में घोषित हुए हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणामों में प्रदेश भर के टॉप-10 मेधावियों में बिलासपुर जिला अन्य जिलों को पछाड़ते हुए नंबर-1 बना है। अन्य जिलों की अपेक्षा बिलासपुर जिला की सबसे अधिक 9 मैरिट्स आईं हैं। वहीं ओवर आल परीक्षा परिणाम भी सुधरा है।
Body:Byte vishulConclusion:बिलासपुर जिला में शिक्षा का स्तर सुधारने के लिए जिलाधीश बिलासपुर विवेक भाटिया द्वारा पिछले एक वर्ष से किए जा रहे प्रयास रंग लाते नजर आ रहे हैं। हाल ही में घोषित हुए हिमाचल स्कूल शिक्षा बोर्ड के 12वीं कक्षा के परिणामों में प्रदेश भर के टॉप-10 मेधावियों में बिलासपुर जिला अन्य जिलों को पछाड़ते हुए नंबर-1 बना है। अन्य जिलों की अपेक्षा बिलासपुर जिला की सबसे अधिक 9 मैरिट्स आईं हैं। वहीं ओवर आल परीक्षा परिणाम भी सुधरा है।
इसी मुद्दे पर अपने कार्यालय में जिला शिक्षा उपनिदेशक अमर ङ्क्षसह ठाकुर के साथ पत्रकारवार्ता करते हुए डी.सी.बिलासपुर विवेक भाटिया ने बताया कि पिछले एक साल से किए गए विभिन्न प्रयासों से इस बार जिला में 12वीं कक्षा के बोर्ड का वार्षिक परीक्षा परिणाम पिछले वर्ष की तुलना में 5 प्रतिशत बेहतर रहा है। इस वर्ष जिला के कुल 4400 विद्याॢथयों के विज्ञान, कला और वाणिज्य संकाय में 12वीं कक्षा की बोर्ड की परीक्षा दी थी। जिसका विद्याॢथयों की उत्तीर्ण प्रतिशतता 67.25 रही जबकि पिछली बार यह प्रतिशतता 62.18 थी जबकि विज्ञान संकाय में इस वर्ष 87 प्रतिशत विद्यार्थी उत्तीर्ण हुए हैं जो पिछले साल की तुलना में अधिक हैं। जिला में इस बार 25 स्कूलों का वार्षिक परीक्षा परिणाम शत-प्रतिशत रहा है। जबकि 55 स्कूलों का परीक्षा परिणाम 90 प्रतिशत से अधिक रहा है। जिला में केवल मात्र 2 स्कूल ऐसे रहे जहां परीक्षा परिणाम 25 प्रतिशत से कम रहा।
ये प्रयास लाए रंग
डी.सी. विवेक भाटिया के प्रयासों से जिला में पहली बार विज्ञान संकाय के विद्याॢथयों के लिए प्री-बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन किया गया। प्री-बोर्ड परीक्षा के प्रश्नपत्र डाईट जु ााला के सहयोग से अनुभवी अध्यापकों से तैयार करवाए गए थे। जिलाधीश ने जिला के बड़े अधिकारियों को एक-एक स्कूल की जि मेवारी सौंपी थी। उक्त अधिकारियों ने भी स्कूलों पर साल भर नजर रखी व उनकी खामियों को दूर करने के सकारात्मक प्रयास किए।
इस सत्र की नई योजनाएं
डी.सी. विवेक भाटिया ने बताया कि इस बार जिला में बोर्ड परीक्षा में शत-प्रतिशत परीक्षा परिणाम लाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। 15 नव बर तक पाठ्यक्रम को पूर्ण करवा लेने का लक्ष्य तय किया गया है। प्रयास किया जा रहा है कि इस बार कला संकाय की छात्र-छात्राओं के लिए भी प्री-बोर्ड परीक्षा आयोजित हो। जिसके लिए डाईट संस्थान के माध्यम से ही गुणवत्तायुक्त स्टडी मेटीरियल तैयार करवाया जाएगा जिसमें वीडियो मेटीरियल ाी शामिल होगा। वहीं इस बार जिला प्रशासन विद्याॢथयों को नि:शुल्क कोङ्क्षचग दिलवाने का प्रयास भी कर रहा है। डी.सी. विवेक भाटिया ने बताया कि जिला प्रशासन पड़ोसी राज्यों में भी किसी अच्छे कोङ्क्षचग सैंटर से मदद लेने का प्रयास कर रहा है। विचार है कि श्री नयना देवी में जिला के सरकारी स्कूलों के विद्याॢथयों को 15-15 दिन की कोङ्क्षचग दी जा सके। उन्होंने बताया कि श्री नयना देवी में बच्चों की सुविधा के लिए रहने और खाने की व्यवस्था प्रशासन की ओर से की जाएगी।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.