ETV Bharat / city

बिलासपुर पुलिस ने जिला में लगाए 38 CCTV कैमरे, डीएसपी ने दी जानकारी - बिलासपुर शहर में पुलिस ने लगाए सीसीटीवी कैमरे

जिला भर में कुल 38 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. इसकी जानकारी डीएसपी हेडक्वार्टर संजय शर्मा ने दी. उन्होंने बताया कि यह सीसीटीवी कैमरा आधुनिक सुविधाओं से लैस है. उन्होंने बताया कि सलापड़ से लेकर गरामोड़ा तक एनएच के मुख्य चौराहों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है.

Bilaspur police installed 38 CCTV cameras in the district
फोटो
author img

By

Published : Oct 28, 2020, 4:38 PM IST

बिलासपुरः जिला की पंजाब राज्य से सटी सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट पर सीसीटीवी का पहरा रहेगा. जिला भर में कुल 38 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. इसकी जानकारी डीएसपी हेडक्वार्टर संजय शर्मा ने दी.

उन्होंने बताया कि यह सीसीटीवी कैमरा आधुनिक सुविधाओं से लैस है. उन्होंने बताया कि सलापड़ से लेकर गरामोड़ा तक एनएच के मुख्य चौराहों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

बिलासपुर शहर की पुलिस लाइन के मुख्य गेट और मेन मार्केट में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे, जिसके लिए प्रक्रिया चल रही है.उन्होंने बताया कि इन कैमरों की पिक्चर क्वालिटी बेहतर है और चालीस से पचास फीट की दूरी पर होने वाली तमाम गतिविधियां कैमरे में कैद होंगी. इसकी खासियत यह है कि कैमरों के जरिए ट्रकों सहित अन्य वाहनों के नंबर साफ देखे जा सकते हैं.

उन्होंने बताया कि कैमरों में कैद पूरा रिकार्ड क्लीयर नजर आता है, जिससे अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के बाद फरार हुए अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिलेगी. उल्लेखनीय है कि अभी तक चौक चौराहों पर पूर्व के लगे पुराने सीसीटीवी कैमरा ही थे, लेकिन रिकार्ड चैक करते समय कई बार इसमें कैद रिकार्ड क्लीयर नजर नहीं आता था.

जिसकी वजह से जिला की सीमा से बाहर निकलने वाले अपराधियों के गिरेबां तक पहुंचने के लिए पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. इसी के चलते पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर एरिया के मुख्य चौराहों के अलावा जिला भर में के चौराहों पर आधुनिक तकनीक आधारिक कैमरे लगाए हैं, जिनके माध्यम से अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी. जिला भर में कुल अठत्तीस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

पुलिस विभाग की ओर से बॉर्डर एरिया के अलावा पूरे जिला में मुख्य चौराहों को हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है.ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर नामक इन कैमरों में चैक पर चालीस से पचास फीट तक वहां से गुजरने वाले वाहनों का रिकॉर्ड कैद हो जाएगा. जिला में अपराध पर नकेल कसने के लिए यह कैमरा कारगर साबित होंगे.

इन क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे

पूरे जिला में बिलासपुर शहर के समीप बामटा, गुरूद्वारा चैक, बस स्टैंड चैक, घुमारवीं, शाहतलाई, सलापड़ चैक, घागस, ब्रहमपुखर, नम्होल, भगेड़, दकड़ी चैक, घुमारवीं, लदरौर, जामली नौणी, पंजपीरी, तनबौल, स्वारघाट के अलावा बॉर्डर एरिया पर कैंचीमोड़, एसपीएस चैक ग्वालथाई, बैहल, घोड़ा का घास, जंडौरी और टोबा इत्यादि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए गए हैं.

खास बात यह है कि सीसीटीवी कैमरों को ऑनलाइन करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है. इससे पुलिस ऑफिसर अपने कार्यालय में बैठकर बॉर्डर एरिया सहित पूरे जिला भर की निगरानी कर सकेंगे.

बिलासपुरः जिला की पंजाब राज्य से सटी सीमा पर बनाए गए चेक पोस्ट पर सीसीटीवी का पहरा रहेगा. जिला भर में कुल 38 सीसीटीवी कैमरा लगाए गए हैं. इसकी जानकारी डीएसपी हेडक्वार्टर संजय शर्मा ने दी.

उन्होंने बताया कि यह सीसीटीवी कैमरा आधुनिक सुविधाओं से लैस है. उन्होंने बताया कि सलापड़ से लेकर गरामोड़ा तक एनएच के मुख्य चौराहों को सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है.

वीडियो रिपोर्ट

बिलासपुर शहर की पुलिस लाइन के मुख्य गेट और मेन मार्केट में सीसीटीवी कैमरा लगाए जाएंगे, जिसके लिए प्रक्रिया चल रही है.उन्होंने बताया कि इन कैमरों की पिक्चर क्वालिटी बेहतर है और चालीस से पचास फीट की दूरी पर होने वाली तमाम गतिविधियां कैमरे में कैद होंगी. इसकी खासियत यह है कि कैमरों के जरिए ट्रकों सहित अन्य वाहनों के नंबर साफ देखे जा सकते हैं.

उन्होंने बताया कि कैमरों में कैद पूरा रिकार्ड क्लीयर नजर आता है, जिससे अपराधिक गतिविधियों को अंजाम देने के बाद फरार हुए अपराधियों को पकड़ने में सहायता मिलेगी. उल्लेखनीय है कि अभी तक चौक चौराहों पर पूर्व के लगे पुराने सीसीटीवी कैमरा ही थे, लेकिन रिकार्ड चैक करते समय कई बार इसमें कैद रिकार्ड क्लीयर नजर नहीं आता था.

जिसकी वजह से जिला की सीमा से बाहर निकलने वाले अपराधियों के गिरेबां तक पहुंचने के लिए पुलिस कर्मियों व अधिकारियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता था. इसी के चलते पुलिस अधीक्षक ने बॉर्डर एरिया के मुख्य चौराहों के अलावा जिला भर में के चौराहों पर आधुनिक तकनीक आधारिक कैमरे लगाए हैं, जिनके माध्यम से अपराधिक गतिविधियों पर नकेल कसने में मदद मिलेगी. जिला भर में कुल अठत्तीस सीसीटीवी कैमरे लगाए गए हैं.

पुलिस विभाग की ओर से बॉर्डर एरिया के अलावा पूरे जिला में मुख्य चौराहों को हाईटेक सीसीटीवी कैमरों से लैस कर दिया है.ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रीडर नामक इन कैमरों में चैक पर चालीस से पचास फीट तक वहां से गुजरने वाले वाहनों का रिकॉर्ड कैद हो जाएगा. जिला में अपराध पर नकेल कसने के लिए यह कैमरा कारगर साबित होंगे.

इन क्षेत्रों में लगे सीसीटीवी कैमरे

पूरे जिला में बिलासपुर शहर के समीप बामटा, गुरूद्वारा चैक, बस स्टैंड चैक, घुमारवीं, शाहतलाई, सलापड़ चैक, घागस, ब्रहमपुखर, नम्होल, भगेड़, दकड़ी चैक, घुमारवीं, लदरौर, जामली नौणी, पंजपीरी, तनबौल, स्वारघाट के अलावा बॉर्डर एरिया पर कैंचीमोड़, एसपीएस चैक ग्वालथाई, बैहल, घोड़ा का घास, जंडौरी और टोबा इत्यादि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा स्थापित किए गए हैं.

खास बात यह है कि सीसीटीवी कैमरों को ऑनलाइन करने के लिए प्रक्रिया शुरू की गई है. इससे पुलिस ऑफिसर अपने कार्यालय में बैठकर बॉर्डर एरिया सहित पूरे जिला भर की निगरानी कर सकेंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.