बिलासपुर: बुधवार को बिलासपुर सदर विधायक सुभाष ठाकुर ने एनएचएआई के साईट इंजीनियर अजय ठाकुर और अन्य अधिकारियों सहित कंदरौर पुल का निरीक्षण किया. उन्होंने अधिकारियों को आदेश दिए हैं कि पुल पर मास्टिक एसफाल्ट बिछाने का प्राकलन तैयार कर जल्द उच्च अधिकारियों को भेजा जाए.
विधायक सुभाष ठाकुर ने बताया कि कंदरौर पुल पर लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े इसके लिए पुल की टायरिंग और गड्डों की मरम्मत के लिए 16 लाख रूपये स्वीकृत करवाए गए हैं. उन्होंने अधिकारियों को पुल पर एकत्रित हो रहे पानी की निकासी तुरंत करने के आदेश दिए हैं. उन्होंने बताया कि कंदरौर पुल की मरम्मत के लिए ऑनलाइन तीन बार टेंडर मांगे गए हैं, लेकिन किसी भी ठेकेदार ने इसके लिए आवेदन नहीं किए हैं.
सुभाष ठाकुर ने बताया कि कि अब चौथी बार पुल की मरम्मत के लिए टेंडर मांगे गए हैं. शीघ्र ही पुल पर टायरिंग और गड्डों को भरकर इसकी दशा को सुधारा जाएगा. उन्होंने बताया कि क्षेत्र में सड़कों के विस्तारीकरण और मरम्मत पर लगभग 90 करोड़ रूपये खर्च किए जा रहे हैं, ताकि राहगीरों को बेहतर यातायात के लिए गुणवत्तायुक्त सड़क सुविधा मुहैया करवाई जा सके.
ये भी पढ़ें: बिंदल का प्रदेश बीजेपी अध्यक्ष बनना तय! कहा- पार्टी की हर आदेश का पालन होगा