बिलासपुरः हिमाचल के बिलासपुर जिले के एथलीट मयंक वैद ने दुनिया की सबसे कठिन रेस एंडुरोमन ट्रायथलन को रिकॉर्ड समय में जीत कर अपने नाम किया है. मयंक वैद इससे पहले भी अल्ट्रा मैन आस्ट्रेनियन, सहारा मरुस्थल, कच्छ के रण गुजरात में भी विश्व स्तरीय प्रतियोगिता जीत चुके हैं.
एंडुरोमन ट्रायथलन की इस बार की ख़ास बात यह है कि यह ट्रायएथलिट इन्होंने अकेले ही जीती है. इससे पूर्व इन्होंने इस ट्रायएथलिट को एक साथी के साथ जीता था.
मयंक वैद एक बहुराष्ट्रीय कंपनी में एक बड़े ओहदे पर प्रोफेशनल के तौर पर कार्य करते है. इनका कार्य क्षेत्र भी दक्षिणी पूर्व एशिया व पश्चिमी यूरोप है. इतनी व्यस्तता के बावजूद भी मयंक वैद में अंतरास्ट्रीय स्तर पर साहसिक खेलों में अपना व हिमाचल प्रदेश की नाम रोशन कर रहे हैं.
एंडुरोमन ट्रायथलन रेस लंदन के मार्बल आर्क से शुरू हुई थी. प्रतियोगियों ने इस रेस की शुरुआत में 144 दौड़ लगाई. फिर केंट तट से 33.8 किमी तैरकर चैनल पार किया और फ्रांस के तट पर पहुंचे. इसके बाद प्रतियोगियों ने 289.7 किमी साइकिल चलाकर पेरिस में रेस खत्म की.
ये भी पढ़ें- साउथ अफ्रीका की टीम मोहाली रवाना, 18 सितंबर को खेला जाएगा दूसरा टी-20 मैच