बिलासपुर: अर्की में विद्युत विभाग में कार्यरत सहायक अभियंता बृजलाल ठाकुर को विभाग में बेहत्तर सेवाएं देने और लोगों के कार्यों को प्राथमिकता के आधार पर हल करने पर राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया है.
बता दें कि जिला के नम्होल पंचायत के गुतराहण के रहने वाले बृजलाल ठाकुर साल 1989 में बतौर कनिष्ठ अभियंता के पद पर नियुक्त हुए थे. 11 मार्च 2019 को अर्की में उन्होंने सहायक अभियंता के पद पर ज्वाइन किया था.
30 साल के सेवाकाल में उन्होंने विभिन्न जगहों पर सेवाएं दी हैं और ईमानदारी से अपने काम को करते आ रहे हैं. बृजलाल ठाकुर के अपने गृह क्षेत्र नम्होल में पहुंचने पर ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया.
एसडीओ बृज लाल ठाकुर ने बताया कि बिजली की सप्लाई सही तरीके से करना और विभाग के सारे कामों को समय पर करने को लेकर उनको राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित कियाहै. उन्होंने कहा कि प्रशस्ति पत्र मिलने से उनके सहकर्मियों में खुशी का माहौल है.
ये भी पढ़ें: हमीरपुर कांग्रेस के नेताओं को एक मंच पर लाने का प्रयास, जिलाध्यक्ष ने दिया ये बयान