बिलासपुर: देशभर में अग्निपथ योजना का विरोध हो रहा है. युवा सड़कों पर उतर कर अपना विरोध जता रहे हैं और सरकार के इस फैसले को गलत बता रहे हैं. इसी तरह जिला बिलासपुर के घुमारवीं में भी सैकड़ों की तादाद में युवाओं ने इस योजना के (Agnipath Protest in Bilaspur) खिलाफ प्रदर्शन किया और इस योजना को युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ बताया. युवाओं ने रोष स्वरूप भाजपा के झंडे भी जलाए.
युवाओं का कहना है कि जब देश में बेरोजगारी चरम पर है तो सरकार इस प्रकार की शॉर्ट टर्म नौकरी की योजना लेकर आई है. जबकि इस समय युवाओं को एक स्थाई रोजगार की आवश्यकता है. युवाओं ने केंद्र सरकार पर देश व हिमाचल प्रदेश के लाखों बेरोजगार युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का आरोप भी लगाया. युवाओं के अनुसार केंद्र सरकार ने पहले भी देश में करोंड़ों युवाओं को रोजगार देने का वादा किया लेकिन अब उस वादे से ध्यान भटकाने के लिए इस प्रकार अस्थाई नौकरियों की घोषणा की जा रही है जो कि सही नहीं है.
सेना में जाकर एक स्थाई नौकरी की आस रखने वाले युवाओं ने केंद्र सरकार से इस योजना की घोषणा को शीघ्र वापस लेने की मांग उठाई है. उन्होंने कहा कि प्रदेश में आर्मी भर्ती लटकी हुई है और इस बीच इस प्रकार अग्निवीर बनने की योजना (Agnipath Protest in Bilaspur) की घोषणा से युवाओं में भारी आक्रोश है. युवाओं ने केंद्र और हिमाचल प्रदेश की सरकार को चेतावनी दी है कि यदि उनकी मांगों को लेकर गौर नहीं किया गया तो आने वाले समय में प्रदेश स्तर पर विरोध प्रदर्शन किया जाएगा. फिर भी सरकार नहीं मानी तो युवा इसका करारा जवाब आने वाले विधानसभा चुनावों में देंगे. जिसकी जिम्मेदार मौजूदा केंद्र और प्रदेश की भाजपा सरकार होगी.
ये भी पढ़ें: Agnipath scheme protest: प्रदर्शन कर रहे युवाओं को अनुराग ठाकुर ने समझाया, AGNIPATH योजना के बताए लाभ