बिलासपुर: गोबिंद सागर झील में चल ही 31वीं राष्ट्रीय कायकिंग-केनोइंग प्रतियोगिता में 24 राज्यों के 800 खिलाड़ी अपना खूब दमखम दिखा रहे है. पहले दिन हुई भारी बारिश के चलते प्रतियोगिता शुरू नहीं हो पाई तो ऐसे में सोमवार सुबह ही अधिकतर मैच करवाए गए. जिसमें पानी के ऊपर अपनी प्रतिभा दिखाते हुए खिलाड़ियों ने बेहतर प्रदर्शन किया.
यह जानकारी कायकिंग-केनोइंग एसोसिऐशन के राज्य महासचिव पदम सिंह गुलेरिया ने दी. उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता में एकल कायक वोट 1000 मीटर प्रतियोगिता में भारतीय सेना की टीम के खिलाड़ी एलवर्ट राज प्रथम स्थान, भारतीय पुलिस के ज्ञानेश्वर सिंह दूसरे स्थान पर और ओडिशा राज्य के थोंगम राहुल सिंह तृतीय स्थान पर रहें.
वहीं, कैनो एकल वोट 1000 मीटर प्रतियोगिता में तेलंगाना राज्य के अंकित कुमार ने प्रथम स्थान, भारतीय पुलिस के केएच नानाओ सिंह दूसरे स्थान पर रहें और जम्मू एवं कश्मीर राज्य के मुबश्शिर ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. 1000 मीटर की डबल कायक वोट प्रतियोगिता में आंध्र प्रदेश राज्य की टीम प्रथम स्थान, दूसरे स्थान पर ओडिशा राज्य के थोनथिल्नगांवा नगाशेपाम दूसरे स्थान पर और तृतीय स्थान दिल्ली राज्य के ईरोम बोरिस सिंह ने प्राप्त किया.
कायकिंग-केनोइंग एसोसिएशन के जिलाध्यक्ष कमल गौतम ने जानकारी देते हुए कहा कि प्रतियोगिता में असम, आन्ध्र प्रदेश, चंडीगढ़, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, गोआ, हरियाणा, हिमाचल प्रदेश, जम्मू एवं कश्मीर, झारखंड, केरल, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, मणिपुर, महाराष्ट्र, ओडिशा, पुडुचेरी, पंजाब, राजस्थान, तमिलनाडू, तेलंगाना, त्रिपुरा, उतराखंड, उत्तर प्रदेश, बिहार राज्य सहित भारतीय पुलिस और भारतीय सेना की टीम भाग ले रही हैं.
ये भी पढ़ें: एक बार फिर पार्टी लाइन से अलग विक्रमादित्य के विचार! कैप्टन अमरिंदर सिंह का किया समर्थन