बिलासपुर: बाबा बालक नाथ की तपोस्थली भूमी शाहतलाई रविवार को बाबा के जयकारों से गूंज उठी. उत्तरी भारत के कई राज्यों व प्रदेश के अलग-अलग जगहों से आए करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने सिद्ध जोगी का आशीर्वाद प्राप्त किया.
बता दें कि पिछले कई सालों से लगातार तपोस्थली शाहतलाई और धौलागिरी पर्वत की गुफा में बसे बाबा बालक नाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार और रविवार को मंदिर परिसर के साथ-साथ शाहतलाई बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.
धार्मिक कस्बा श्रद्धालुओं के चलते बाबा बालक नाथ के जयकारों और भजनों से पूरी तरह भक्तिमय दिखा. वहीं, श्रद्धालुओं ने इस दौरान भजन किर्तन भी किया.