ETV Bharat / city

बाबा बालक नाथ के जयकारों से गूंजी तपोस्थली शाहतलाई,  हजारों श्रद्धालुओं ने नवाया शीश

रविवार को उत्तरी भारत के कई राज्यों व प्रदेश के अलग-अलग जगहों से आए करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने सिद्ध जोगी का आशीर्वाद प्राप्त किया.

author img

By

Published : Jun 23, 2019, 7:42 PM IST

बाबा बालक नाथ के भजनों पर झूमते श्रद्धालु

बिलासपुर: बाबा बालक नाथ की तपोस्थली भूमी शाहतलाई रविवार को बाबा के जयकारों से गूंज उठी. उत्तरी भारत के कई राज्यों व प्रदेश के अलग-अलग जगहों से आए करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने सिद्ध जोगी का आशीर्वाद प्राप्त किया.

बता दें कि पिछले कई सालों से लगातार तपोस्थली शाहतलाई और धौलागिरी पर्वत की गुफा में बसे बाबा बालक नाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार और रविवार को मंदिर परिसर के साथ-साथ शाहतलाई बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.

बाबा बालकनाथ का मंदिर

धार्मिक कस्बा श्रद्धालुओं के चलते बाबा बालक नाथ के जयकारों और भजनों से पूरी तरह भक्तिमय दिखा. वहीं, श्रद्धालुओं ने इस दौरान भजन किर्तन भी किया.

बिलासपुर: बाबा बालक नाथ की तपोस्थली भूमी शाहतलाई रविवार को बाबा के जयकारों से गूंज उठी. उत्तरी भारत के कई राज्यों व प्रदेश के अलग-अलग जगहों से आए करीब 40 हजार श्रद्धालुओं ने सिद्ध जोगी का आशीर्वाद प्राप्त किया.

बता दें कि पिछले कई सालों से लगातार तपोस्थली शाहतलाई और धौलागिरी पर्वत की गुफा में बसे बाबा बालक नाथ के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर बढ़ोतरी हो रही है. शनिवार और रविवार को मंदिर परिसर के साथ-साथ शाहतलाई बाजार में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली.

बाबा बालकनाथ का मंदिर

धार्मिक कस्बा श्रद्धालुओं के चलते बाबा बालक नाथ के जयकारों और भजनों से पूरी तरह भक्तिमय दिखा. वहीं, श्रद्धालुओं ने इस दौरान भजन किर्तन भी किया.

Intro:स्लग - बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई बाबा बालक नाथ के जयकारों से रविवार को गूंज उठी

मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा बालक नाथ जी के दर्शन पाने के लिए खूब जुटी रही

उल्लेखनीय है पिछले कई वर्षों से लगातार तपोस्थली शाहतलाई और धौलागिरी पर्वत की गुफा में बसे हुए बाबा बालक नाथ के दीदार पाने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर इजाफा धार्मिक नगरी में देखा जा रहा है
गत सप्ताह उत्तरी भारत के कई राज्यों व हिमाचल के अलग अलग जगहों से आये श्रद्धालु अभी तक लग भाग 40 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर सिद्ध जोगी से आशीर्वाद प्राप्त किया है

शनिवार और रविवार को मंदिर परिसर के साथ साथ शाहतलाई बाजार में भी खूब रौनक श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते रही है गत सप्ताह पंजाब राज्य की बड़े-बड़े जत्थे भी श्रद्धालुओं के देखेंने को मिले

धार्मिक कस्बा श्रद्धालुओं के चलते बाबा बालक नाथ के जयकारों और भजनों से पूरी तरह सप्ताह भर भक्तिमय दिखा और श्रद्धालुओं ने बाबा बालक नाथ के सुंदर भजन ,,माए नी जोगी फकीर हो चलेया, जोगिया वे जोगिया इत्यादि भजनों से मंदिर परिसर में बाबा बालक नाथ के भक्ति रस से धार्मिक नगरी में चार चांद लगा दिए
Body:VideoConclusion:स्लग - बाबा बालक नाथ की तपोस्थली शाहतलाई बाबा बालक नाथ के जयकारों से रविवार को गूंज उठी

मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं की भीड़ बाबा बालक नाथ जी के दर्शन पाने के लिए खूब जुटी रही

उल्लेखनीय है पिछले कई वर्षों से लगातार तपोस्थली शाहतलाई और धौलागिरी पर्वत की गुफा में बसे हुए बाबा बालक नाथ के दीदार पाने के लिए श्रद्धालुओं की संख्या में निरंतर इजाफा धार्मिक नगरी में देखा जा रहा है
गत सप्ताह उत्तरी भारत के कई राज्यों व हिमाचल के अलग अलग जगहों से आये श्रद्धालु अभी तक लग भाग 40 हजार के करीब श्रद्धालुओं ने मंदिर में दर्शन कर सिद्ध जोगी से आशीर्वाद प्राप्त किया है

शनिवार और रविवार को मंदिर परिसर के साथ साथ शाहतलाई बाजार में भी खूब रौनक श्रद्धालुओं की भीड़ के चलते रही है गत सप्ताह पंजाब राज्य की बड़े-बड़े जत्थे भी श्रद्धालुओं के देखेंने को मिले

धार्मिक कस्बा श्रद्धालुओं के चलते बाबा बालक नाथ के जयकारों और भजनों से पूरी तरह सप्ताह भर भक्तिमय दिखा और श्रद्धालुओं ने बाबा बालक नाथ के सुंदर भजन ,,माए नी जोगी फकीर हो चलेया, जोगिया वे जोगिया इत्यादि भजनों से मंदिर परिसर में बाबा बालक नाथ के भक्ति रस से धार्मिक नगरी में चार चांद लगा दिए
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.