बिलासपुर: अगर मां की महिमा अपरंपार है तो भक्तों की भक्ति भी अनोखी है, ऐसा ही एक उदाहरण मां नैना देवी के दरबार में देखने को मिला, जब चंडीगढ़ के मलोहा गांव से 110 वर्षीय बुजुर्ग पैदल यात्रा करके मां नैना देवी के दरबार में पहुंचे.
बता दें कि बुजुर्ग का नाम बाबा मंगल गिरी जी महाराज हैं और इनको पैदल यात्रा करने में 5 दिन का समय लगा. पैदल चलने के कारण बाबा के पैरों में छाले पड़ गए थे, लेकिन पट्टी बांध कर उन्होंने यात्रा पूरी की.
ये भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से हिला मंडी, खुली जगहों की ओर भागे लोग
श्रद्धालुओं ने बताया कि काफी समय से बाबा जी को कुछ दिखाई नहीं देता है, इसके बावजूद भी वो श्री नैना देवी जी, बाबा बालक नाथ, ज्वाला जी, चामुंडा देवी और वैष्णों देवी तक यात्रा कर चुके हैं.