ETV Bharat / city

भक्ति के जुनून के आगे झुक गया बुढ़ापा,110 वर्षीय बुजुर्ग पैदल चंडीगढ़ से नैना देवी मंदिर पहुंचा

चंडीगढ़ के मलोहा गांव से 110 वर्षीय बुजुर्ग पैदल यात्रा करके मां नैना देवी के दरबार में पहुंचे.

110 बर्षीय बुजुर्ग
author img

By

Published : May 3, 2019, 1:01 PM IST

Updated : May 3, 2019, 4:36 PM IST

बिलासपुर: अगर मां की महिमा अपरंपार है तो भक्तों की भक्ति भी अनोखी है, ऐसा ही एक उदाहरण मां नैना देवी के दरबार में देखने को मिला, जब चंडीगढ़ के मलोहा गांव से 110 वर्षीय बुजुर्ग पैदल यात्रा करके मां नैना देवी के दरबार में पहुंचे.

बता दें कि बुजुर्ग का नाम बाबा मंगल गिरी जी महाराज हैं और इनको पैदल यात्रा करने में 5 दिन का समय लगा. पैदल चलने के कारण बाबा के पैरों में छाले पड़ गए थे, लेकिन पट्टी बांध कर उन्होंने यात्रा पूरी की.

बुजुर्ग के बारे में जानकारी देते भक्त

ये भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से हिला मंडी, खुली जगहों की ओर भागे लोग

श्रद्धालुओं ने बताया कि काफी समय से बाबा जी को कुछ दिखाई नहीं देता है, इसके बावजूद भी वो श्री नैना देवी जी, बाबा बालक नाथ, ज्वाला जी, चामुंडा देवी और वैष्णों देवी तक यात्रा कर चुके हैं.

बिलासपुर: अगर मां की महिमा अपरंपार है तो भक्तों की भक्ति भी अनोखी है, ऐसा ही एक उदाहरण मां नैना देवी के दरबार में देखने को मिला, जब चंडीगढ़ के मलोहा गांव से 110 वर्षीय बुजुर्ग पैदल यात्रा करके मां नैना देवी के दरबार में पहुंचे.

बता दें कि बुजुर्ग का नाम बाबा मंगल गिरी जी महाराज हैं और इनको पैदल यात्रा करने में 5 दिन का समय लगा. पैदल चलने के कारण बाबा के पैरों में छाले पड़ गए थे, लेकिन पट्टी बांध कर उन्होंने यात्रा पूरी की.

बुजुर्ग के बारे में जानकारी देते भक्त

ये भी पढ़ें: भूकंप के झटकों से हिला मंडी, खुली जगहों की ओर भागे लोग

श्रद्धालुओं ने बताया कि काफी समय से बाबा जी को कुछ दिखाई नहीं देता है, इसके बावजूद भी वो श्री नैना देवी जी, बाबा बालक नाथ, ज्वाला जी, चामुंडा देवी और वैष्णों देवी तक यात्रा कर चुके हैं.

Intro:अगर मां की महिमा अपरंपार है तो भक्तों की भक्ति भी अनोखी है ऐसा ही एक उदाहरण माता नैना देवी के दरबार में देखने को मिला जब चंडीगढ़ के गांव मलोहा से एक बयोबृद्ध 110 वर्षीय बाबा पैदल यात्रा करके अपनी संगत के साथ माता नैना देवी के दरबार में पहुंचे बाबा जी की इस यात्रा के बारे में जान कर मंदिर के पुजारी और यात्री भी काफी हैरान हुए Body:Byte vishulConclusion:अगर मां की महिमा अपरंपार है तो भक्तों की भक्ति भी अनोखी है ऐसा ही एक उदाहरण माता नैना देवी के दरबार में देखने को मिला जब चंडीगढ़ के गांव मलोहा से एक बयोबृद्ध 110 वर्षीय बाबा पैदल यात्रा करके अपनी संगत के साथ माता नैना देवी के दरबार में पहुंचे बाबा जी की इस यात्रा के बारे में जान कर मंदिर के पुजारी और यात्री भी काफी हैरान हुए
व्/ओ
बाबा जी का नाम बाबा मंगल गिरी जी महाराज हैं पैदल यात्रा में उन्हें 5 दिन का समय श्री नैना देवी जी पहुंचने में लगा हालांकि पैदल चलने के कारण बाबा जी के पैरों में छाले पड़ गए थे पट्टी बांध रखी थी लेकिन उनके साथ आए श्रद्धालुओं का कहना था कि बाबाजी कई बार ऐसी पैदल यात्रा कर चुके हैं और सबसे बड़ी बात तो यह है कि काफी समय से बाबा जी को कुछ दिखाई भी नहीं देता इसके बावजूद वह श्री नैना देवी ज़ी ,बाबा बालक नाथ ,ज्वाला जी ,चामुंडा देवी और वैष्णो देवी तक यात्रा कर चुके हैं चंडीगढ़ के मलोहा गांव से यहां पहुंचने के लिए उन्हें 5 दिन का समय लगा उनके साथ आये श्रद्धालुओं का कहना है कि माता की असीम कृपा है जो इस उम्र में भी उन्हें पैदल यात्रा करने का बल देती है उन्होंने बताया कि इसी प्रकार बाबा जी के साथ अपनी यात्रा आगे भी जारी रखेंगे
bite यात्री पंजाब
bite यात्री
Last Updated : May 3, 2019, 4:36 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.