शिमला: हिमाचल में प्रदेश सहित जिला और ब्लॉक कांग्रेस कार्यकारिणी को भंग करने के बाद अब सियासत में नई चर्चाओं का दौर शुरू हो गया है. प्रदेश में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अभी पद पर बनी रहेगी. ऐसे में अब साल 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए संगठन को मजबूत करने के लिए कांग्रेस ने फील्ड वर्क शुरू कर दिया है.
इसको लेकर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने मीडिया से बात की. उन्होंने कहा हमारा उद्देश्य कांग्रेस को मजबूत करना है. पार्टी संगठन थोड़ा कमजोर नजर आ रहा था, इसलिए हाईकमान को एक ज्वाइंट पत्र लिखकर कार्यकारिणी को भंग करने की सिफारिश की गई थी. ऐसे में अब पिछली कार्यकारिणी को भंग करके प्रदेश में नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा.
सक्रिय कार्यकर्ताओं को मिलेगा मौका
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष प्रतिभा सिंह ने कहा प्रदेश में अब जल्द ही सीनियर नेताओं से चर्चा करके नई कार्यकारिणी का गठन किया जाएगा जिसमें अब सक्रिय कार्यकर्ताओं को शामिल किया जाएगा जो पार्टी के लिए समय देकर दिन-रात काम करें इसलिए हम चाहते थे कि प्रदेश में नई कार्यकारिणी का गठन हो. प्रतिभा सिंह ने कहा पार्टी में कई पदाधिकारी निष्क्रिय थे जो पार्टी की मजबूती के लिए न तो कार्य कर रहे थे और न ही समय दे पा रहे थे इसलिए संगठन की मजबूती के लिए कार्यकारिणी को भंग करना जरूरी हो गया था.
प्रतिभा सिंह ने कहा एक व्यक्ति एक पद के सिद्धांत को लेकर विचार किया जाएगा. इसके लिए सीएम सुखविंदर सिंह सुक्खू से बातचीत की जाएगी और जो पार्टी में काम करना नहीं चाहते उन पदों को सक्रिय पार्टी कार्यकर्ताओं को दिया जाएगा.
ये भी पढ़ें: हिमाचल की कांग्रेस कमेटी हुई भंग, पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने दी मंजूरी