ETV Bharat / business

LPG Cylinder Price : मई के पहले दिन आम जनता को मिली राहत, रसोई गैस सिलेंडर ₹171.50 सस्ता - Commercial LPG Price

देश की बढ़ती महंगाई के बीच आम जनता के लिए राहत भरी खबर आई है. 1 मई को भारत में पेट्रोलियम और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत (LPG Cylinder Price) में 171.50 रुपये की कटौती की है.

LPG Cylinder Price
रसोई गैस सिलेंडर की नई कीमत
author img

By

Published : May 1, 2023, 10:23 AM IST

Updated : May 1, 2023, 11:08 AM IST

नई दिल्ली : एक मई को आम जनता की जेब के लिए राहत भरी खबर आई है. गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 171.50 रुपये की कटौती की है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है. आपको बता दें कि गैस कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर के प्राइस तय करती है. इस बार आज यानी मजदूर दिवस के दिन आम जनमानस को राहत भरी खबर मिली है.

जानें अपने शहर का LPG Price
भारत में पेट्रोलियम और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा Commercial LPG Price कम करने से दिल्ली, मुबंई कोलकाता और चेन्नई समेत देश के कई हिस्सों में सिलेंडर सस्ता मिलेगा. दिल्ली में अब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1856.50 रुपये का मिलेगा. तो वहीं, कोलकात में 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 1960 रुपये में, मुबंई में ये सिलेंडर 1808 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत अब 2021 रुपये होगी.

इन जगहों पर घरेलू LPG के दाम

स्थान के नाम LPG की कीमत (रुपये में)
दिल्ली 1103 रुपये
कोलकाता 1129 रुपये
मुंबई 1112.5 रुपये
चेन्नई 1118.5 रुपये
पटना 1201 रुपये
अहमदाबाद 1110 रुपये
भोपाल 1118.5 रुपये
विशाखापट्टनम 1111 रुपये
देहरादून 1122 रुपये
आगरा 1115.5 रुपये

अप्रैल में भी कम हुए थे रेट
मई माह से पहले अप्रैल महीने में भी कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी हुई थी. 1 अप्रैल को इसके दाम में 92 रुपये की कटौती हुई थी. विदित हो कि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम हर महीने बदलते रहते हैं. वहीं, अप्रैल माह से पहले मार्च महीने में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपये बढ़ा दिए गए थे. वहीं एक साल पहले 1 मई 2022 को एलपीजी कॉमर्शियल यूज सिलेंडर के दाम दिल्ली में 2355.50 रुपये पहुंच गया था और आज घटकर ये 1856.50 रुपये पर पहुंच चुका है. इसका मतलब है कि दिल्ली में 499 रुपये की कमी आई है.

पढ़ें : Swiggy platform fee: स्विगी ने यूजर्स से प्रति फूड ऑर्डर के लिए 2 रुपये का 'प्लेटफॉर्म शुल्क' लेना किया शुरू

नई दिल्ली : एक मई को आम जनता की जेब के लिए राहत भरी खबर आई है. गैस कंपनियों ने कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत में 171.50 रुपये की कटौती की है. हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में कोई कटौती नहीं की गई है. आपको बता दें कि गैस कंपनियां हर महीने एलपीजी सिलेंडर के प्राइस तय करती है. इस बार आज यानी मजदूर दिवस के दिन आम जनमानस को राहत भरी खबर मिली है.

जानें अपने शहर का LPG Price
भारत में पेट्रोलियम और ऑयल मार्केटिंग कंपनियों द्वारा Commercial LPG Price कम करने से दिल्ली, मुबंई कोलकाता और चेन्नई समेत देश के कई हिस्सों में सिलेंडर सस्ता मिलेगा. दिल्ली में अब कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 1856.50 रुपये का मिलेगा. तो वहीं, कोलकात में 19 किलो का कॉमर्शियल सिलेंडर 1960 रुपये में, मुबंई में ये सिलेंडर 1808 रुपये और चेन्नई में इसकी कीमत अब 2021 रुपये होगी.

इन जगहों पर घरेलू LPG के दाम

स्थान के नाम LPG की कीमत (रुपये में)
दिल्ली 1103 रुपये
कोलकाता 1129 रुपये
मुंबई 1112.5 रुपये
चेन्नई 1118.5 रुपये
पटना 1201 रुपये
अहमदाबाद 1110 रुपये
भोपाल 1118.5 रुपये
विशाखापट्टनम 1111 रुपये
देहरादून 1122 रुपये
आगरा 1115.5 रुपये

अप्रैल में भी कम हुए थे रेट
मई माह से पहले अप्रैल महीने में भी कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम में कमी हुई थी. 1 अप्रैल को इसके दाम में 92 रुपये की कटौती हुई थी. विदित हो कि कॉमर्शियल एलपीजी सिलेंडर के दाम हर महीने बदलते रहते हैं. वहीं, अप्रैल माह से पहले मार्च महीने में कॉमर्शियल सिलेंडर के दाम 350 रुपये बढ़ा दिए गए थे. वहीं एक साल पहले 1 मई 2022 को एलपीजी कॉमर्शियल यूज सिलेंडर के दाम दिल्ली में 2355.50 रुपये पहुंच गया था और आज घटकर ये 1856.50 रुपये पर पहुंच चुका है. इसका मतलब है कि दिल्ली में 499 रुपये की कमी आई है.

पढ़ें : Swiggy platform fee: स्विगी ने यूजर्स से प्रति फूड ऑर्डर के लिए 2 रुपये का 'प्लेटफॉर्म शुल्क' लेना किया शुरू

Last Updated : May 1, 2023, 11:08 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.