ETV Bharat / briefs

Covid-19: हमीरपुर से IGMC रेफर महिला की रिपोर्ट आई कोरोना पॉजिटिव - corona positive Woman

शुक्रवार शाम को हमीरपुर से एक महिला को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था. महिला को किडनी की बीमारी के चलते आईजीएमसी रेफर किया था. वहीं, अस्पताल पहुंचने पर महिला के सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट देर रात आई और महिला के सैंपल में कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है.

 woman found Corona positive
आईजीएमसी में एक महिला की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई
author img

By

Published : May 23, 2020, 10:22 AM IST

शिमला: जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अकेले हमीरपुर में ही 56 कोरोना पॉजिटिव मामले हो गए हैं. शुक्रवार शाम हमीरपुर से एक महिला को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था. महिला को किडनी की बीमारी के चलते आइजीएमसी रेफर किया था.

वहीं, अस्पताल पहुंचने पर महिला के सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट देर रात आई और कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. महिला को अभी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. महिला की रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया है और सावधानी बरती जा रही है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा प्रदेश भर का बढ़कर 173 हो गया है. 60 लोग स्वस्थ हो गए हैं, जबकि चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं. तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, राज्य में अब तक 35,680 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 24,769 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 10911 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 24256 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. 59 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. जबकि चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.

बता दें कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर 14 दिनों तक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है. जहां पर स्वास्थ्य विभाग लगातार इनकी जांच कर रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित के मामले बढ़ते जा रहे है. इसको लेकर प्रशासन लोगों को किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने दे रहा है. बाहर से आए लोगों को सख्ती से क्वारंटाइन नियमों का पालन करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित मृतक के अंतिम संस्कार मामले में 2 हफ्ते बाद होगी सुनवाई

शिमला: जिला हमीरपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती ही जा रही है. अकेले हमीरपुर में ही 56 कोरोना पॉजिटिव मामले हो गए हैं. शुक्रवार शाम हमीरपुर से एक महिला को गंभीर हालत में आईजीएमसी शिमला रेफर किया गया था. महिला को किडनी की बीमारी के चलते आइजीएमसी रेफर किया था.

वहीं, अस्पताल पहुंचने पर महिला के सैंपल लिए गए थे, जिसकी रिपोर्ट देर रात आई और कोरोना वायरस की पुष्टि हुई है. महिला को अभी आइसोलेशन वार्ड में रखा गया है. महिला की रिपोर्ट आने के बाद अस्पताल प्रशासन अलर्ट हो गया है और सावधानी बरती जा रही है.

प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का आंकड़ा प्रदेश भर का बढ़कर 173 हो गया है. 60 लोग स्वस्थ हो गए हैं, जबकि चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं. तीन लोगों की मौत हो चुकी है.

वहीं, राज्य में अब तक 35,680 लोगों को निगरानी में रखा गया है. इनमें से 24,769 लोग अभी भी निगरानी में हैं और 10911 लोगों ने 28 दिन की जरूरी निगरानी अवधि को पूरा कर लिया है. राज्य में अब तक 24256 लोगों की कोरोना को लेकर जांच की गई है. 59 लोग स्वस्थ होकर घर चले गए हैं. जबकि चार लोग हिमाचल से बाहर चले गए हैं.

बता दें कि बाहरी राज्यों से आने वाले लोगों को एहतियात के तौर पर 14 दिनों तक इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन सेंटरों में रखा जा रहा है. जहां पर स्वास्थ्य विभाग लगातार इनकी जांच कर रहा है. प्रदेश में कोरोना संक्रमित के मामले बढ़ते जा रहे है. इसको लेकर प्रशासन लोगों को किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतने दे रहा है. बाहर से आए लोगों को सख्ती से क्वारंटाइन नियमों का पालन करवाया जा रहा है.

ये भी पढ़ें: कोरोना संक्रमित मृतक के अंतिम संस्कार मामले में 2 हफ्ते बाद होगी सुनवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.