रामपुर: आज सोमवार को बॉलीवुड अभिनेत्री प्रीति जिंटा ने परिवार सहित हाटकोटी मंदिर में पूजा अर्चना की. इस मौके पर उनकी माता नील प्रभा जिंटा, पति, दोनों बच्चे, भाई दीपक जिंटा भी मौजूद रहे. मंदिर में प्रीति ने अपने बेटे-बेटी का मुंडन संस्कार करवाया.
पूजा के बाद करीब एक घंटा हाटकोटी लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाउस में रुके. यहां पर उनके रिश्तेदार कुछ करीबी लोग भी मिलने पहुंचे थे. प्रीति जिंटा ने अपने मौसेरे भाई बहनों के साथ रेस्ट हाउस के बाहर फोटो लिए. रविवार रात वे अपने मामा राजेंद्र छाजटा यशवंत छाजटा के घर नंदपुर में रुकी हुई थीं. वहीं, आज दोपहर करीब 12:30 बजे हाटकोटी मंदिर से वह पूजा अर्चना के बाद बच्चों पति सहित मामा के घर वापस लौटी हैं. बता दें कि अभिनेत्री प्रीति जिंटा का पैतृक गांव रोहड़ू तहसील में है. माता हाटकोटी का मंदिर भी यहीं पर मौजूद है.
बता दें कि हाटकोटी मंदिर शिमला से करीब 104 किलोमीटर दूर है. शिमला-रोहड़ू मार्ग पर पब्बर नदी के दाहिने किनारे पर धान के खेतों के बीच स्थित यह धार्मिक स्थल समुद्र तल से लगभग 1370 मीटर ऊंचाई पर मौजूद है. मान्यता है कि यह मंदिर पांडवों के समय का बना है. यहां पर माता के दर्शन के लिए हिमाचल से ही नहीं बाहरी राज्यों से भी लोग यहां पर पहुंचते हैं. मान्यता है कि देवी के दरबार में पहुंचने वाले श्रद्धालु जो भी मनोकामना देवी से मांगते हैं वह मनोकामना उनकी पूर्ण हो जाती है.
Read Also- CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने मणिपुर में फंसे छात्रों को निकालने के लिए अपनी जेब से दिए 60 हजार रुपये