ETV Bharat / briefs

कोरोना संकट के बीच महंगाई की मार! बस किराया बढ़ने की अधिसूचना जारी

author img

By

Published : Jul 23, 2020, 3:11 PM IST

प्रदेश सरकार ने 20 जुलाई को हुई कैबिनेट मीटिंग में बस किराया बढ़ाने का फैसला लिया, जिसकी अधिसूचना जारी कर दी गई है. प्रदेश में अब तीन किलोमीटर के बाद पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में सभी प्रकार की यात्रा के लिए वर्तमान प्रति किलोमीटर किराये में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी.

notification issued for 25 percent increase in bus fare
बस किराया बढ़ने की अधिसूचना जारी

शिमला: हिमाचल में बस किराया अब महंगा हो गया है. प्रदेश सरकार ने 25 फीसदी में किराया वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दी है.

बता दें कि हिमाचल कैबिनेट की बैठक बीते सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी. कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बस किराया बढ़ाकर जनता को कोरोना काल में झटका दिया है. मंत्रिमंडल ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत बस किराये में वृद्धि का निर्णय लिया है.

पहले तीन किलोमीटर के लिए अब पांच के बजाय सात रुपये किराया वसूल किया जाएगा. तीन किलोमीटर के बाद पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में सभी प्रकार की यात्रा के लिए वर्तमान प्रति किलोमीटर किराये में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी. सरकार द्वारा किराया में इजाफा का सभी संगठन विरोध कर रहे हैं.

सीटू, कांग्रेस, एबीवीपी ने भी विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया था. माकपा ने भी बस किराया में वृद्धि का विरोध किया है और सरकार से इसे वापस लेने की मांग की थी, लेकिन सरकार अपने फैसले पर अडिग रही और गुरुवार को बस किराया वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें: सचिन पायलट को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर नहीं लगाई रोक

शिमला: हिमाचल में बस किराया अब महंगा हो गया है. प्रदेश सरकार ने 25 फीसदी में किराया वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दी है.

बता दें कि हिमाचल कैबिनेट की बैठक बीते सोमवार को मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में आयोजित की गई थी. कैबिनेट की बैठक में सरकार ने बस किराया बढ़ाकर जनता को कोरोना काल में झटका दिया है. मंत्रिमंडल ने कोविड-19 महामारी के दृष्टिगत बस किराये में वृद्धि का निर्णय लिया है.

पहले तीन किलोमीटर के लिए अब पांच के बजाय सात रुपये किराया वसूल किया जाएगा. तीन किलोमीटर के बाद पहाड़ी और मैदानी क्षेत्रों में सभी प्रकार की यात्रा के लिए वर्तमान प्रति किलोमीटर किराये में 25 प्रतिशत की बढ़ोतरी की जाएगी. सरकार द्वारा किराया में इजाफा का सभी संगठन विरोध कर रहे हैं.

सीटू, कांग्रेस, एबीवीपी ने भी विरोध स्वरूप प्रदर्शन किया था. माकपा ने भी बस किराया में वृद्धि का विरोध किया है और सरकार से इसे वापस लेने की मांग की थी, लेकिन सरकार अपने फैसले पर अडिग रही और गुरुवार को बस किराया वृद्धि की अधिसूचना जारी कर दी है.

ये भी पढ़ें: सचिन पायलट को राहत, सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट के फैसले पर नहीं लगाई रोक

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.