नाहन: जिला के श्री रेणुकाजी के पास बायरी में दिन दहाड़े एक तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ. सोमवार सुबह करीब 9 बजे सड़क किनारे एक खाली प्लॉट में तेंदुआ घूमता नजर आया, जिसे लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.
लोग भी तेंदुए को देख दहशत में आ गए. वहीं, रेणुकाजी के पनार रोड और रिहायशी एरिया में कुछ दिनों से तेंदुए की आवाजाही खुलेआम हो गई है. वन विभाग और वन्य प्राणी विभाग का कहना है कि तेंदुए का नेचुरल हैबिटेट (प्राकृतिक निवास स्थान) बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हो चुका है. लिहाजा इन जानवरों का रूख रिहाइशी इलाकों की ओर बढ़ गया है.
वन विभाग ने बायरी मे देखे गए तेंदुए को एनक्लोजर में कैद करने की प्रकिया शुरू कर दी है. डीएफओ वाइल्ड लाइफ राजेश शर्मा और डीएफओ रेणुका जी श्रेष्ठानंद ने अपील करते हुए कहा कि अभिभावक खासतौर पर बच्चों का विशेष ध्यान रखे कि इन इलाकों की ओर बच्चे ना जा पाएं.