ETV Bharat / briefs

यहां दिनदहाड़े घूमते हुए कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ, दहशत में लोग - डीएफओ वाइल्ड लाइफ राजेश शर्मा

सिरमौर के रेणुकाजी में दिनदिहाड़े एक तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ. वहीं, वन विभाग ने इसके बाद उसे पकड़ने के लिए वहां एनक्लोजर लगा दिया और लोगों से सावधानी बरतने की अपील की.

leopard captured in camera
author img

By

Published : Apr 22, 2019, 5:49 PM IST

नाहन: जिला के श्री रेणुकाजी के पास बायरी में दिन दहाड़े एक तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ. सोमवार सुबह करीब 9 बजे सड़क किनारे एक खाली प्लॉट में तेंदुआ घूमता नजर आया, जिसे लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.

कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ.

लोग भी तेंदुए को देख दहशत में आ गए. वहीं, रेणुकाजी के पनार रोड और रिहायशी एरिया में कुछ दिनों से तेंदुए की आवाजाही खुलेआम हो गई है. वन विभाग और वन्य प्राणी विभाग का कहना है कि तेंदुए का नेचुरल हैबिटेट (प्राकृतिक निवास स्थान) बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हो चुका है. लिहाजा इन जानवरों का रूख रिहाइशी इलाकों की ओर बढ़ गया है.

वन विभाग ने बायरी मे देखे गए तेंदुए को एनक्लोजर में कैद करने की प्रकिया शुरू कर दी है. डीएफओ वाइल्ड लाइफ राजेश शर्मा और डीएफओ रेणुका जी श्रेष्ठानंद ने अपील करते हुए कहा कि अभिभावक खासतौर पर बच्चों का विशेष ध्यान रखे कि इन इलाकों की ओर बच्चे ना जा पाएं.

नाहन: जिला के श्री रेणुकाजी के पास बायरी में दिन दहाड़े एक तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ. सोमवार सुबह करीब 9 बजे सड़क किनारे एक खाली प्लॉट में तेंदुआ घूमता नजर आया, जिसे लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया.

कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ.

लोग भी तेंदुए को देख दहशत में आ गए. वहीं, रेणुकाजी के पनार रोड और रिहायशी एरिया में कुछ दिनों से तेंदुए की आवाजाही खुलेआम हो गई है. वन विभाग और वन्य प्राणी विभाग का कहना है कि तेंदुए का नेचुरल हैबिटेट (प्राकृतिक निवास स्थान) बहुत ज्यादा डिस्टर्ब हो चुका है. लिहाजा इन जानवरों का रूख रिहाइशी इलाकों की ओर बढ़ गया है.

वन विभाग ने बायरी मे देखे गए तेंदुए को एनक्लोजर में कैद करने की प्रकिया शुरू कर दी है. डीएफओ वाइल्ड लाइफ राजेश शर्मा और डीएफओ रेणुका जी श्रेष्ठानंद ने अपील करते हुए कहा कि अभिभावक खासतौर पर बच्चों का विशेष ध्यान रखे कि इन इलाकों की ओर बच्चे ना जा पाएं.

Intro:Body:

यहां दिनदहाड़े घूमते हुए कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ, दहशत में लोग with video

ASHU VARMA

यहां दिनदहाड़े घूमते हुए कैमरे में कैद हुआ तेंदुआ, दहशत में लोग

-वन विभाग ने लगाया एन्कोलजर, सावधानी बरतने की अपील

नाहन। जिले के श्री रेणुका जी के समीप बायरी में दिन दहाड़े एक तेंदुआ कैमरे में कैद हुआ। एकाएक सुबह 9 बजे के वक्त सड़क किनारे एक खाली प्लाट में तेंदुआ घूमता नजर आया, जिसे लोगों ने मोबाइल कैमरे में कैद कर लिया। लोग भी तेंदुए को देख दहशत में आ गए। वहीं रेणुका जी के पनार रोड ओर रिहायशी एरिया में कुछ दिनों से तेदुएं की आवाजाही खुलेआम हो गई है। उधर वन विभाग ओर वन्य प्राणी विभाग का कहना है कि तेंदुए का नेचुरल हैबिटेट बहुत अधिक डिस्टर्ब हो चुका हैं। लिहाजा इन जानवरों का रूख रिहाइशी इलाको की ओर बढ गया है। वन विभाग ने सोमवार को बायरी मे देखें गए तेदुएं को एन्कोलजर में कैद करने की प्रकिया आरंभ कर दी है। डीएफओ वाईल्ड लाईफ राजेश शर्मा व डीएफओ रेणुका जी श्रेष्ठानंद ने अपील करते हुए कहा कि अभिभावक खासतौर पर बच्चों का विषेष ध्यान रखे कि इन इलाकों की ओर बच्चे ना जा पाएं। वहीं विभाग अपने स्तर पर पूरे प्रयास कर रहा है।


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.