मंडी: मंडी पुलिस ने एक बार फिर क्षेत्र में चिट्टा माफिया के खिलाफ कड़ी कार्रवाई अमल में लाई है. अब ताजा मामला मंडी के पुलिस थाना बल्ह का है, जहां पुलिस ने गश्त के दौरान 4 युवकों से 120 ग्राम चिट्टा बरामद किया (Balh police caught drug peddlers) है. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार पुलिस थाना बल्ह के थाना प्रभारी कमलेश कुमार अपनी टीम सहित गश्त पर थे. इसी दौरान पुलिस टीम ने मैरामसीत चौक के नजदीक एक स्विफ्ट कार (Chitta Caught Near marramsit chowk Bahl) नंबर एचपी-11बी-1200 में बैठे चार युवकों को चेकिंग के लिए रोका.
पुलिस को चेकिंग के दौरान गाड़ी में विक्रांत गुलेरिया, हरिंदर सिंह, घनश्याम और जसवीर से चेकिंग के पास से 120 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ. वहीं, मामले की पुष्टि करते हुए एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने कहा कि बल्ह पुलिस टीम ने थाना प्रभारी कमलेश कुमार के नेतृत्व में चार आरोपियों से 120 ग्राम चिट्टा बरामद (Bahl Police Caught Chitta) किया गया है. उन्होंने कहा कि मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. मामले में पुलिस की जांच जारी है.
ये भी पढ़ें: रोजगार से जुड़ी अहम बैठकों से दरकिनार किए जा रहे पंचायत प्रतिनिधि, किन्नौर कांग्रेस ने जताई नाराजगी