शिमला: हिमाचल सरकार द्वारा प्रदेशवासियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने के लिए शुरू की गई हिमकेयर योजना जनता के लिए वरदान साबित हो रही है. इस योजना के तहत प्रदेश में लाखों लोगों का पंजीकरण किया जा चुका है और उन्हें निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाई जा रही है.
हिमकेयर योजना के तहत फैमली फलोटर आधार पर एक साल में प्रति परिवार पांच लाख रुपये की निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान की जा रही है. इस योजना के माध्यम से अभी तक 85,36,44,503 रुपये खर्च कर 96 हजार 382 रोगियों का निशुल्क इलाज किया जा चुका है.
राज्य सरकार द्वारा शुरू की गई इस महत्वाकांक्षी योजना का मुख्य लक्ष्य स्वस्थ भारत का निर्माण करना है. प्रदेश के सभी पात्र लोगों को हिमकेयर के तहत लाभान्वित करने के लिए इस योजना की कार्यप्रणाली डिजिटलाइज्ड की गई है. रोगियों को विभिन्न फॉर्म भरने, शुल्क अदा करने और अन्य कार्यों के लिए अब लंबी कतार में नहीं लगना पड़ता. इसके लिए सरकार द्वारा ई-कार्ड, ई-फॉर्म, ऑनलाइन ट्रीटमेंट ऐंट्रीज और कैशलेस ट्रांजेक्शन मैनेजमेंट सिस्टम की व्यवस्था की गई है.
हिमकेयर योजना का लाभ प्रदान करने के लिए लगभग 200 स्वास्थ्य संस्थानों को पंजीकृत किया गया है. इसमें 56 निजी अस्पताल और पीजीआई चंडीगढ़ को सम्मिलित किया गया है. इस योजना के तहत कैंसर, पक्षाघात, मस्कूलर डिस्ट्रॉफी, हदृय से सम्बंधित बिमारियां, एलजाइमर और अन्य गंभीर बिमारियों का इलाज भी शामिल किया गया है.
ये भी पढ़ें: सीमाएं खोलने पर पर्यटक पहुंच रहे शिमला, पहाड़ों की रानी घूमने आए 51 सैलानी