ETV Bharat / bharat

UP Election Result: मुनव्वर राणा के घर पर बढ़ी सुरक्षा, बेटी को नोटा से भी कम वोट 'पाकिस्तान में हलचल'

यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम (UP Election Result) में योगी आदित्यनाथ की वापसी होने जा रही है. जैसे ही बीजेपी के पक्ष में रुझान आने शुरू हुए, वैसे ही मुनव्वर राणा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. आइए जानते हैं क्या है इसका कारण और मुनव्वर की बेटी को चुनाव में कितने वोट मिल रहे हैं. वहीं मुनव्वर राणा के घर के बाहर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Munawar Rana
मुनव्वर राणा सो
author img

By

Published : Mar 10, 2022, 2:12 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 2:43 PM IST

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम (UP Election Result) में योगी आदित्यनाथ की वापसी होने जा रही है. जैसे ही बीजेपी के पक्ष में रुझान आने शुरू हुए, वैसे ही मुनव्वर राणा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा भी चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस की ओर से उन्नाव की पुरवा सीट से उम्मीदवार उरूसा काफी बुरी शिकस्त झेलने की ओर बढ़ रही हैं.

दोपहर एक बजे तक के आंकड़े के अनुसार उरूसा को नोटा से भी कम वोट मिले हैं. उरूसा के पिता मुनव्वर राना योगी सरकार के खिलाफ लगातार विरोध करते रहे हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि यदि योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बनते हैं तो वे यूपी छोड़ देंगे. बता दें कि शायर मुनव्वर राणा ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने तो यूपी छोड़ दूंगा. दिल्ली-कोलकाता चला जाऊंगा. मेरे पिता ने पाकिस्तान जाना मंजूर नहीं किया लेकिन अब बड़े दुख के साथ मुझे यह शहर, यह प्रदेश, अपनी मिट्टी को छोड़ना पड़ेगा. कहा था कि इस सरकार ने सिर्फ नारा दिया सबका साथ सबका विकास का, हुआ कुछ नहीं.

  • Hindu haters feeding off of Pakistani propaganda should stick to their business and not lecture Indians on who to elect as Chief Minister of Uttar Pradesh. @mYogiAdityanath is a reality and he won't be wearing a Jinnah-style suit and sola hat to please your taste. https://t.co/KrDp8LXE30

    — Tarek Fatah (@TarekFatah) February 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तान में भी हलचत बढ़ी

यूपी विधानसभा चुनावों के नतीजों के अब तक के रुझानों में पता चल रहा है कि बीजेपी भारी बहुमत से दोबारा सरकार बनाने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से पांच सालों के लिए यूपी की सत्ता पर काबिज होने वाले हैं. इसकी हलचल देश के साथ ही पाकिस्तान में भी हो रही है और लोग ट्वीट पर बयानबाजी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव नतीजे 2022: उत्तर प्रदेश में फिर से प्रचंड बहुमत से BJP सरकार

पाकिस्तान के राजनीतिक विश्लेषक मोशरफ जैदी ने यूपी में योगी आदित्यनाथ की वापसी पर कहा है कि योगी की जीत इस बात की पुष्टि करती है कि भारत की दिशा अब बदलने वाली नहीं है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की जीत इस बात की एक और पुष्टि है कि भारत अब (हिंदुत्व की राजनीति से) अपना रास्ता बदलने वाला नहीं है. आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होगी. कई लोग इस बारे में पहले से चेतावनी भी दे रहे थे. पाकिस्तान को 2019 के बाद वाले भारत की तुलना में अधिक दुस्साहसी भारत से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए. ऐसे ही कई पाकिस्तानी ट्वीटर हैंडलर्स प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

लखनऊ: यूपी विधानसभा चुनाव परिणाम (UP Election Result) में योगी आदित्यनाथ की वापसी होने जा रही है. जैसे ही बीजेपी के पक्ष में रुझान आने शुरू हुए, वैसे ही मुनव्वर राणा सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगे. अपने विवादित बयानों की वजह से हमेशा सुर्खियों में रहने वाले मशहूर शायर मुनव्वर राणा की बेटी उरूसा राणा भी चुनावी मैदान में हैं. कांग्रेस की ओर से उन्नाव की पुरवा सीट से उम्मीदवार उरूसा काफी बुरी शिकस्त झेलने की ओर बढ़ रही हैं.

दोपहर एक बजे तक के आंकड़े के अनुसार उरूसा को नोटा से भी कम वोट मिले हैं. उरूसा के पिता मुनव्वर राना योगी सरकार के खिलाफ लगातार विरोध करते रहे हैं. उन्होंने यहां तक कह दिया था कि यदि योगी आदित्यनाथ दोबारा सीएम बनते हैं तो वे यूपी छोड़ देंगे. बता दें कि शायर मुनव्वर राणा ने कहा था कि योगी आदित्यनाथ दोबारा मुख्यमंत्री बने तो यूपी छोड़ दूंगा. दिल्ली-कोलकाता चला जाऊंगा. मेरे पिता ने पाकिस्तान जाना मंजूर नहीं किया लेकिन अब बड़े दुख के साथ मुझे यह शहर, यह प्रदेश, अपनी मिट्टी को छोड़ना पड़ेगा. कहा था कि इस सरकार ने सिर्फ नारा दिया सबका साथ सबका विकास का, हुआ कुछ नहीं.

  • Hindu haters feeding off of Pakistani propaganda should stick to their business and not lecture Indians on who to elect as Chief Minister of Uttar Pradesh. @mYogiAdityanath is a reality and he won't be wearing a Jinnah-style suit and sola hat to please your taste. https://t.co/KrDp8LXE30

    — Tarek Fatah (@TarekFatah) February 24, 2020 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data=" ">

पाकिस्तान में भी हलचत बढ़ी

यूपी विधानसभा चुनावों के नतीजों के अब तक के रुझानों में पता चल रहा है कि बीजेपी भारी बहुमत से दोबारा सरकार बनाने जा रही है. सीएम योगी आदित्यनाथ एक बार फिर से पांच सालों के लिए यूपी की सत्ता पर काबिज होने वाले हैं. इसकी हलचल देश के साथ ही पाकिस्तान में भी हो रही है और लोग ट्वीट पर बयानबाजी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें- यूपी विधानसभा चुनाव नतीजे 2022: उत्तर प्रदेश में फिर से प्रचंड बहुमत से BJP सरकार

पाकिस्तान के राजनीतिक विश्लेषक मोशरफ जैदी ने यूपी में योगी आदित्यनाथ की वापसी पर कहा है कि योगी की जीत इस बात की पुष्टि करती है कि भारत की दिशा अब बदलने वाली नहीं है. उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर लिखा कि यूपी में योगी आदित्यनाथ की जीत इस बात की एक और पुष्टि है कि भारत अब (हिंदुत्व की राजनीति से) अपना रास्ता बदलने वाला नहीं है. आने वाले दिनों में स्थिति और खराब होगी. कई लोग इस बारे में पहले से चेतावनी भी दे रहे थे. पाकिस्तान को 2019 के बाद वाले भारत की तुलना में अधिक दुस्साहसी भारत से निपटने के लिए तैयार रहना चाहिए. ऐसे ही कई पाकिस्तानी ट्वीटर हैंडलर्स प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं.

Last Updated : Mar 10, 2022, 2:43 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.