ETV Bharat / bharat

Anurag Thakur Attacks INDIA Alliance: 'यूपीए का सिर्फ नाम बदला, कारनामे वही पुराने हैं, राजस्थान-छत्तीसगढ़ को CON ने लूट कर खोखला कर दिया' - Lok sabha 2024

हिमाचल दौरे पर हमीरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने इंडिया गठबंधन और टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर राजस्थान और छत्तीसगढ़ को लूट कर खोखला करने का आरोप लगाया. पढ़िए पूरी खबर...(Anurag Thakur attacks INDIA Alliance)

Anurag Thakur attacks INDIA Alliance
केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर
author img

By ETV Bharat Hindi Team

Published : Oct 28, 2023, 3:59 PM IST

Updated : Oct 28, 2023, 7:40 PM IST

अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर हमला

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने हिमाचल दौरे पर आज हमीरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कसने का आह्वान किया. वहीं, उन्होंने इंडिया गठबंधन और सांसद महुआ मोइत्रा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.

इंडिया गठबंधन के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा "यूपीए का सिर्फ नाम बदला है, लेकिन इनके कारनामें वही पुराने हैं. इंडी गठंबंधन में यह सब एक दूसरे से अलग सोच और विचार धारा के लोग हैं. इन लोगों पर भ्रष्टाचार के गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें कुछ नेता जेल में बंद है. यह इनका गठबंधन का चेहरा है".

वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा "अगर संसदीय कमेटी ने किसी को तलब किया है तो, उसे जाना चाहिए और अपनी बात रखनी चाहिए. उन्होंने कहा देश जानना चाहता है कि आखिकर सांसद बिक कैसे गए? क्या कोई कॉरपोरेट सांसदों को चलाएंगे, यह अपने आप में चिंता का विषय है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा और भ्रष्टाचार दोनों से जुड़ा मामला है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द जांच और कार्रवाई होनी चाहिए".

इसके अलावा अनुराग ठाकुर राजस्थान सरकार पर भी जमकर बरसे. उन्होंने आरोप लगाया कि "राजस्थान मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों घर और सचिवालय से करोड़ों रुपया और सोना पकड़ा गया है. वहां के मुख्यमंत्री को थोड़ी सी शर्म आनी चाहिए. राजस्थान में भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं. सीएम गलहोत के काले कारनामों की लाल डायरी है. राजस्थान में महिला अपराध की राजधानी बन गई है. 35 हजार महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं. वही, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के सबसे नजदीकी अधिकारी भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में बंद है. कांग्रेस ने दोनों प्रदेश को लूट कर खोखला करने का काम किया है".

हमीरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने देशवासियों को महर्षि वाल्मिकी जयंती की बधाई दी और उनके दिखाए गए रास्तों पर चलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा हमें मर्यादा पुरूषोतम राम के दिखाए गए रास्तों पर चलाना चाहिए. 22 जनवरी को एक ऐसा दिन देश में आने वाला है, जिसका पिछले पांच सौ सालों से इंतजार कर रहे थे. रामलला की जन्म भूमि में भव्य राम मंदिर के कार्यक्रम में पीएम मोदी जाएंगे, साथ ही देश के कोने-कोने में ऐसा वातावरण होगा जो पहले नहीं हुआ था.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा पैरा खेलों में भी खिलाड़ियों ने सौ का आंकड़ा पार किया है. पिछली बार 70 मेडल थे और अबकी बार पचास प्रतिशत ज्यादा मेडल जीते हैं. उन्होने कहा पीएम मोदी कि यह खेलों इंडिया योजना का यह परिणाम है. खेलों के बजट को तीन गुणा ज्यादा किया गया है, जिससे आज बेहतर परिणाम सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: Anurag Thakur Attacks Congress: 'कांग्रेस ने पार की भ्रष्टाचार की हदें, पहले से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा'

अनुराग ठाकुर का विपक्ष पर हमला

हमीरपुर: केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर अपने हिमाचल दौरे पर आज हमीरपुर पहुंचे. जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं को 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर कमर कसने का आह्वान किया. वहीं, उन्होंने इंडिया गठबंधन और सांसद महुआ मोइत्रा पर जमकर निशाना साधा. साथ ही राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार पर भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए.

इंडिया गठबंधन के सवाल पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा "यूपीए का सिर्फ नाम बदला है, लेकिन इनके कारनामें वही पुराने हैं. इंडी गठंबंधन में यह सब एक दूसरे से अलग सोच और विचार धारा के लोग हैं. इन लोगों पर भ्रष्टाचार के गंभीर मामले दर्ज हैं, जिनमें कुछ नेता जेल में बंद है. यह इनका गठबंधन का चेहरा है".

वहीं, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा "अगर संसदीय कमेटी ने किसी को तलब किया है तो, उसे जाना चाहिए और अपनी बात रखनी चाहिए. उन्होंने कहा देश जानना चाहता है कि आखिकर सांसद बिक कैसे गए? क्या कोई कॉरपोरेट सांसदों को चलाएंगे, यह अपने आप में चिंता का विषय है. यह राष्ट्रीय सुरक्षा और भ्रष्टाचार दोनों से जुड़ा मामला है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जल्द जांच और कार्रवाई होनी चाहिए".

इसके अलावा अनुराग ठाकुर राजस्थान सरकार पर भी जमकर बरसे. उन्होंने आरोप लगाया कि "राजस्थान मुख्यमंत्री कार्यालय के अधिकारियों घर और सचिवालय से करोड़ों रुपया और सोना पकड़ा गया है. वहां के मुख्यमंत्री को थोड़ी सी शर्म आनी चाहिए. राजस्थान में भ्रष्टाचार के नए आयाम स्थापित हो रहे हैं. सीएम गलहोत के काले कारनामों की लाल डायरी है. राजस्थान में महिला अपराध की राजधानी बन गई है. 35 हजार महिलाओं के साथ दुष्कर्म की घटनाएं हुई हैं. वही, छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री के सबसे नजदीकी अधिकारी भ्रष्टाचार के मामलों में जेल में बंद है. कांग्रेस ने दोनों प्रदेश को लूट कर खोखला करने का काम किया है".

हमीरपुर पहुंचे केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने देशवासियों को महर्षि वाल्मिकी जयंती की बधाई दी और उनके दिखाए गए रास्तों पर चलने का आह्वान किया. उन्होंने कहा हमें मर्यादा पुरूषोतम राम के दिखाए गए रास्तों पर चलाना चाहिए. 22 जनवरी को एक ऐसा दिन देश में आने वाला है, जिसका पिछले पांच सौ सालों से इंतजार कर रहे थे. रामलला की जन्म भूमि में भव्य राम मंदिर के कार्यक्रम में पीएम मोदी जाएंगे, साथ ही देश के कोने-कोने में ऐसा वातावरण होगा जो पहले नहीं हुआ था.

केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर ने कहा पैरा खेलों में भी खिलाड़ियों ने सौ का आंकड़ा पार किया है. पिछली बार 70 मेडल थे और अबकी बार पचास प्रतिशत ज्यादा मेडल जीते हैं. उन्होने कहा पीएम मोदी कि यह खेलों इंडिया योजना का यह परिणाम है. खेलों के बजट को तीन गुणा ज्यादा किया गया है, जिससे आज बेहतर परिणाम सामने आए हैं.

ये भी पढ़ें: Anurag Thakur Attacks Congress: 'कांग्रेस ने पार की भ्रष्टाचार की हदें, पहले से ज्यादा सीटें जीतेगी भाजपा'

Last Updated : Oct 28, 2023, 7:40 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.