ETV Bharat / bharat

बेहतर तकनीक से करें बोनसाई की देखभाल - indoor plants care

बोनसाई पौधे हमेशा ही लोगों का अपनी ओर आकर्षित करते हैं, लेकिन आमतौर पर लोगों को लगता है इनकी देखभाल बहुत कठिन होती होगी. बोनसाई की देखभाल से जुड़े भ्रमों को दूर करने के लिए Etv भारत सुखीभवा ने अपने विशेषज्ञ से बात की और जाना बोनसाई की सही देखभाल के तरीके.

how to take care of a bonsai, do bonsai grow easily, indoor plants care, basics of gardening for beginners, कैसे करें बोनसाई की देखभाल
बोनसाई
author img

By

Published : Dec 10, 2021, 5:15 PM IST

बोनसाई यानी बड़े-बड़े पेड़ों का छोटा गमलों में लगा बौना स्वरूप, हमेशा से हो लोगों को काफी आकर्षित करता है. बोनसाई एक ऐसी शैली है जिसका जन्म चीन में हुआ लेकिन उसका विस्तार जापान में हुआ. इसलिए इस कला को जापानी तकनीक ही माना जाता है. बोनसाई को चीन में पेन्जाई नाम से जाना जाता है.

बोनसाई पौधों की देखभाल को लेकर लोगों में काफी भ्रम रहते हैं , इसलिए बड़ी संख्या में बागवानी के शौकीन लोग भी इन्हे लगाने में हिचकते हैं. इन भ्रमों को दूर करने के लिए ETV भारत सुखीभवा ने चंडीगढ़ के बोनजाई विशेषज्ञ डॉ नवीन पाल से जानकारी ली. इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ पाल ने बताया कि सही तकनीक की जानकारी तथा उसके इस्तेमाल से बोनसाई की देखभाल काफी सरल हो सकती है. हालांकि वह यह भी बताते हैं कि इनकी नियमित निगरानी तथा देखभाल बहुत जरूरी होती है. यही नही कई लोगों को यह भ्रम होता है कि बोनसाई पेड़ पर लगे फल खाएं नही जा सकते हैं , जो सही नही हैं. बोनसाई पर लगे फल तथा सब्जियां अपने मूल स्वाद में ही होती हैं यानी उनका स्वाद तथा पोषण बाजार में मिलने वाले फल सब्जियों सरीखा ही होता है. इसलिए बहुत से लोग आजकल अपने घर में बोनसाई किचन गार्डन बनाने को प्राथमिकता भी देते हैं.

बोनसाई पेड़ों तथा पौधों की देखभाल से जुड़ी कुछ खास जानकारियाँ तथा उनके रखरखाव के तरीकों को लेकर भी डॉ पाल ने जानकारी दी , जो इस प्रकार है.

स्थान

यदि आप बोनसाई लगाने जा रहे हैं तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना जरूरी है की आप जो भी प्रजाति लगा रहे हैं वह आपके वातावरण में पनप सकता है या नही. इसके अलावा बोनसाई का चयन करते समय यह भी ध्यान में रखें की आप उन्हे घर के अंदर लगाने वाले हैं या घर के बाहर . क्योंकि कुछ पौधों को धूप की ज्यादा जरूरत होती है और कुछ को कम. बोनसाई की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही उसे रखने का स्थान निर्धारित करें. यदि आप कम धूप में पनपने वाले बोनसाई को लगाने की सोच रहे है तो आपको घर के अंदर एक ऐसा स्थान चुनना है जहाँ पर प्रकाश सीधा न पड़े. ऐसा करने से पौधे को सूर्य का प्रकाश तो मिलेगा लेकिन अधिक देर तक नहीं. ऐसे में बोनसाई में नमी बनी रहती है तथा वह ज्यादा उपजाऊ बनते है. वहीं यदि आप ऐसे बोनसाई लगा रहे हैं जिन्हें सूरज के प्रकाश की आवश्यकता ज्यादा होती है तो उन्हे बगीचे में ऐसी जगह लगाए जहां लगाये जहाँ उन्हे अच्छे से धूप मिले.

सही गमले का चयन जरूरी

बोनसाई के लिए सही गमले का चुना जाना बहुत जरूरी होता है. पेड़ व उसकी जड़ों का आकार, पानी की निकासी की सही व्यवस्था तथा गमले का प्रकार यानी वह मिट्टी का है या सीमेंट का, गमले का चयन करते समय इन बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है. आनुपातिक तौर पर देखा जाय तो गमले का आकार पेड़ की ऊंचाई के लगभग 2/3 के अनुपात में होना चाहिए और उसकी गहराई उसके तने की मोटाई के 2 गुना ज्यादा होनी चाहिए.

इसके अलावा यदि गमले में बोनसाई ज्यादा भरा बड़ा दिखने लगे या पानी को सोखने में ज्यादा समय लगने लगे तो गमले को बदल देना चाहिए. वैसे भी बड़े बोनसाई की जड़ें तेजी से बढ़ती हैं. इसलिए उसके गमले को साल-दो साल में बदलते रहना चाहिए.

पढ़ें: बागवानी में उपयोग में आने वाले औजारों की सही देखभाल जरूरी

पानी की देखभाल

बोन्साई के लिए आमतौर पर प्रतिदिन पानी देने के नियम का पालन नही किया जाता है. मौसम , बोनसाई की प्रजाति तथा पौधे की जरूरत के अनुसार ही इन्हे पानी दिया जाना चाहिए. जब लगे की पौधे की मिट्टी हल्की शुष्क होने लगी है तथा उनमें दरारें नजर आने लगे तो उनमें पानी दिया जाना चाहिए.

खाद की जरूरत

बोनसाई के लिए सही खाद या उर्वरक का चयन करन बहुत जरूरी होता है. खाद का चयन करने के लिए पेड़ की प्रजाति की जरूरत तथा उसका स्थान, ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है जैसे वह ज्यादा धूप वाले स्थान पर रखा है या कम धूप वाले. वैसे तो बाजार में कई प्रकार के उर्वरक मौजूद है लेकिन नाइट्रोजन, फास्फोरस, तथा पोटेशियम युक्त खाद का उपयोग बोनसाई के लिए अच्छा माना जाता हैं. क्योंकि नाइट्रोजन पेड़ की पत्तियों व टहनियों के लिए, फास्फोरस पेड़ की जड़ों के लिये तथा पोटेशियम सम्पूर्ण पेड़ के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है.

इसके अलावा यदि आपका बोनसाई घर के बाहर रखा हुआ है तो उसके लिए ज्यादा नाइट्रोजन युक्त खाद बेहतर होती है. वहीं फूलों वाले बोनसाई के लिए फास्फोरस युक्त खाद अच्छी मानी जाती है. घर के अंदर रखे बोनसाई के लिए नाइट्रोजन, पोटेशियम व फास्फोरस मिश्रित खाद का प्रयोग लाभदायक होता है. जानकार बताते हैं कि पेड़ के बढ़ने के समय उन्हे ज्यादा खाद की जरूरी होती है लेकिन जब पेड़ बड़ा हो जाये यानी 6-7 महीनों का हो जाये तो खाद की मात्रा कम कर देनी चाहिए. बहुत जरूरी है इन पौधों को खरीदते समय उनकी खाद व पानी की जरूरत के बारें में पूरी जानकारी ले ली जाय.

प्रूनिंग यानी कटाई-छटाईं

बोनसाई के लिए कटाईं छटाई बहुत जरूरी होती है. बोनसाई प्रकृति से बौने नहीं होते हैं. यदि इनकी निश्चित समय पर प्रूनिंग ना की जाय तो यह अन्य पौधों की तरह ही उगने लगते हैं. बोनसाई को बढ़ने से रोकने के लिए यह आवश्यक है कि थोड़ी-थोड़ी टहनियों व पत्तियों की कटाई नियमित तौर पर की जाए . लेकिन कई बार कैंची या अन्य कटाई के यंत्रो से प्रूनिंग करने से टहनियाँ का रंग व आकार बदलने लगता है, ऐसे में बदले रंग वाले भाग को किसी यंत्र की बजाय हाथों से निकालना चाहिए. इसके अलावा बोनसाई की छंटाई के लिए एक अन्य कार्य करना जरूरी होता है, वह है पत्तों को झाड़ देना.

गर्मियों में इन वृक्षों के पत्तों को झाड़ देना चाहिए जिससे नए पत्ते आ सके. ऐसे करने से पेड़ का ऊपर की तरफ बढ़ना रूक जाता है. बोनसाई की कटाई करते समय इस बात का ध्यान देना भी बहुत जरूरी है की उन पर कटाई के निशान न दिखें अन्यथा पेड़ की सुन्दरता कम हो जाएगी.

पढ़ें: सर्दियों के मौसम में ये फूल सजाएंगे आपकी बगिया

बोनसाई यानी बड़े-बड़े पेड़ों का छोटा गमलों में लगा बौना स्वरूप, हमेशा से हो लोगों को काफी आकर्षित करता है. बोनसाई एक ऐसी शैली है जिसका जन्म चीन में हुआ लेकिन उसका विस्तार जापान में हुआ. इसलिए इस कला को जापानी तकनीक ही माना जाता है. बोनसाई को चीन में पेन्जाई नाम से जाना जाता है.

बोनसाई पौधों की देखभाल को लेकर लोगों में काफी भ्रम रहते हैं , इसलिए बड़ी संख्या में बागवानी के शौकीन लोग भी इन्हे लगाने में हिचकते हैं. इन भ्रमों को दूर करने के लिए ETV भारत सुखीभवा ने चंडीगढ़ के बोनजाई विशेषज्ञ डॉ नवीन पाल से जानकारी ली. इस संबंध में जानकारी देते हुए डॉ पाल ने बताया कि सही तकनीक की जानकारी तथा उसके इस्तेमाल से बोनसाई की देखभाल काफी सरल हो सकती है. हालांकि वह यह भी बताते हैं कि इनकी नियमित निगरानी तथा देखभाल बहुत जरूरी होती है. यही नही कई लोगों को यह भ्रम होता है कि बोनसाई पेड़ पर लगे फल खाएं नही जा सकते हैं , जो सही नही हैं. बोनसाई पर लगे फल तथा सब्जियां अपने मूल स्वाद में ही होती हैं यानी उनका स्वाद तथा पोषण बाजार में मिलने वाले फल सब्जियों सरीखा ही होता है. इसलिए बहुत से लोग आजकल अपने घर में बोनसाई किचन गार्डन बनाने को प्राथमिकता भी देते हैं.

बोनसाई पेड़ों तथा पौधों की देखभाल से जुड़ी कुछ खास जानकारियाँ तथा उनके रखरखाव के तरीकों को लेकर भी डॉ पाल ने जानकारी दी , जो इस प्रकार है.

स्थान

यदि आप बोनसाई लगाने जा रहे हैं तो सबसे पहले इस बात का ध्यान रखना जरूरी है की आप जो भी प्रजाति लगा रहे हैं वह आपके वातावरण में पनप सकता है या नही. इसके अलावा बोनसाई का चयन करते समय यह भी ध्यान में रखें की आप उन्हे घर के अंदर लगाने वाले हैं या घर के बाहर . क्योंकि कुछ पौधों को धूप की ज्यादा जरूरत होती है और कुछ को कम. बोनसाई की जरूरत को ध्यान में रखते हुए ही उसे रखने का स्थान निर्धारित करें. यदि आप कम धूप में पनपने वाले बोनसाई को लगाने की सोच रहे है तो आपको घर के अंदर एक ऐसा स्थान चुनना है जहाँ पर प्रकाश सीधा न पड़े. ऐसा करने से पौधे को सूर्य का प्रकाश तो मिलेगा लेकिन अधिक देर तक नहीं. ऐसे में बोनसाई में नमी बनी रहती है तथा वह ज्यादा उपजाऊ बनते है. वहीं यदि आप ऐसे बोनसाई लगा रहे हैं जिन्हें सूरज के प्रकाश की आवश्यकता ज्यादा होती है तो उन्हे बगीचे में ऐसी जगह लगाए जहां लगाये जहाँ उन्हे अच्छे से धूप मिले.

सही गमले का चयन जरूरी

बोनसाई के लिए सही गमले का चुना जाना बहुत जरूरी होता है. पेड़ व उसकी जड़ों का आकार, पानी की निकासी की सही व्यवस्था तथा गमले का प्रकार यानी वह मिट्टी का है या सीमेंट का, गमले का चयन करते समय इन बातों को ध्यान में रखना बहुत जरूरी है. आनुपातिक तौर पर देखा जाय तो गमले का आकार पेड़ की ऊंचाई के लगभग 2/3 के अनुपात में होना चाहिए और उसकी गहराई उसके तने की मोटाई के 2 गुना ज्यादा होनी चाहिए.

इसके अलावा यदि गमले में बोनसाई ज्यादा भरा बड़ा दिखने लगे या पानी को सोखने में ज्यादा समय लगने लगे तो गमले को बदल देना चाहिए. वैसे भी बड़े बोनसाई की जड़ें तेजी से बढ़ती हैं. इसलिए उसके गमले को साल-दो साल में बदलते रहना चाहिए.

पढ़ें: बागवानी में उपयोग में आने वाले औजारों की सही देखभाल जरूरी

पानी की देखभाल

बोन्साई के लिए आमतौर पर प्रतिदिन पानी देने के नियम का पालन नही किया जाता है. मौसम , बोनसाई की प्रजाति तथा पौधे की जरूरत के अनुसार ही इन्हे पानी दिया जाना चाहिए. जब लगे की पौधे की मिट्टी हल्की शुष्क होने लगी है तथा उनमें दरारें नजर आने लगे तो उनमें पानी दिया जाना चाहिए.

खाद की जरूरत

बोनसाई के लिए सही खाद या उर्वरक का चयन करन बहुत जरूरी होता है. खाद का चयन करने के लिए पेड़ की प्रजाति की जरूरत तथा उसका स्थान, ध्यान में रखना बहुत जरूरी होता है जैसे वह ज्यादा धूप वाले स्थान पर रखा है या कम धूप वाले. वैसे तो बाजार में कई प्रकार के उर्वरक मौजूद है लेकिन नाइट्रोजन, फास्फोरस, तथा पोटेशियम युक्त खाद का उपयोग बोनसाई के लिए अच्छा माना जाता हैं. क्योंकि नाइट्रोजन पेड़ की पत्तियों व टहनियों के लिए, फास्फोरस पेड़ की जड़ों के लिये तथा पोटेशियम सम्पूर्ण पेड़ के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी होता है.

इसके अलावा यदि आपका बोनसाई घर के बाहर रखा हुआ है तो उसके लिए ज्यादा नाइट्रोजन युक्त खाद बेहतर होती है. वहीं फूलों वाले बोनसाई के लिए फास्फोरस युक्त खाद अच्छी मानी जाती है. घर के अंदर रखे बोनसाई के लिए नाइट्रोजन, पोटेशियम व फास्फोरस मिश्रित खाद का प्रयोग लाभदायक होता है. जानकार बताते हैं कि पेड़ के बढ़ने के समय उन्हे ज्यादा खाद की जरूरी होती है लेकिन जब पेड़ बड़ा हो जाये यानी 6-7 महीनों का हो जाये तो खाद की मात्रा कम कर देनी चाहिए. बहुत जरूरी है इन पौधों को खरीदते समय उनकी खाद व पानी की जरूरत के बारें में पूरी जानकारी ले ली जाय.

प्रूनिंग यानी कटाई-छटाईं

बोनसाई के लिए कटाईं छटाई बहुत जरूरी होती है. बोनसाई प्रकृति से बौने नहीं होते हैं. यदि इनकी निश्चित समय पर प्रूनिंग ना की जाय तो यह अन्य पौधों की तरह ही उगने लगते हैं. बोनसाई को बढ़ने से रोकने के लिए यह आवश्यक है कि थोड़ी-थोड़ी टहनियों व पत्तियों की कटाई नियमित तौर पर की जाए . लेकिन कई बार कैंची या अन्य कटाई के यंत्रो से प्रूनिंग करने से टहनियाँ का रंग व आकार बदलने लगता है, ऐसे में बदले रंग वाले भाग को किसी यंत्र की बजाय हाथों से निकालना चाहिए. इसके अलावा बोनसाई की छंटाई के लिए एक अन्य कार्य करना जरूरी होता है, वह है पत्तों को झाड़ देना.

गर्मियों में इन वृक्षों के पत्तों को झाड़ देना चाहिए जिससे नए पत्ते आ सके. ऐसे करने से पेड़ का ऊपर की तरफ बढ़ना रूक जाता है. बोनसाई की कटाई करते समय इस बात का ध्यान देना भी बहुत जरूरी है की उन पर कटाई के निशान न दिखें अन्यथा पेड़ की सुन्दरता कम हो जाएगी.

पढ़ें: सर्दियों के मौसम में ये फूल सजाएंगे आपकी बगिया

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.