रामपुर: हिमाचल प्रदेश में बारिश का कहर जारी है. प्रदेश में लगातार हो रही बारिश से जन-जीवन पूरी तरह से अस्त-व्यस्त हो गया है. बारिश के चलते हिमाचल में लैंडस्लाइड के मामले सामने आ रहे हैं. कहीं लैंडस्लाइड से सड़कों को नुकसान पहुंच रहा है तो कहीं पर कई मकान लैंडस्लाइड के कारण क्षतिग्रस्त हुए हैं. ताजा मामले में बीती रात शिमला में एक घर पर मानसून कहर बन कर टूटा.
![House buried under debris in Shimla.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-07-2023/hp-sml-rampur-img-10005_09072023094314_0907f_1688875994_527.jpg)
शिमला में मकान पर गिरा मलबा: मिली जानकारी के अनुसार शिमला जिले की उप तहसील कोटगढ़ के पानेवली गांव में बारिश की वजह से लैंडस्लाइड हुआ. उसका मलबा एक मकान पर गिर गया. बताया जा रहा है कि घर पुराना था और मलबा गिरते ही पूरी तरह से ढह गया. जिस वक्त मकान पर मलबा गिरा. बताया जा रहा है कि उस वक्त घर में 5 लोग थे. अचानक घर पर मलबा गिरने से इन लोगों को बाहर निकलने तक का मौका भी नहीं मिला और पूरा परिवार मलबे में दब गया.
![House buried under debris in Shimla.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-07-2023/hp-sml-rampur-img-10005_09072023094314_0907f_1688875994_715.jpg)
मलबे में दबने से 3 लोगों की मौत: स्थानीय लोगों के अनुसार सुबह उन्होंने घर को पूरी तरह मलबे में दबा पाया. जिसके बाद इसकी सूचना तुरंत पुलिस और प्रशासन को दी. सूचना मिलते ही प्रशासन, पुलिस और फायर ब्रिगेड के कर्मचारी मौके पर पहुंचे और राहत बचाव का कार्य शुरू किया. पुलिस ने मलबे में दबे सभी 5 लोगों को बाहर निकला लिया है. पुलिस के अनुसार 5 में से 3 लोगों की मलबे में दबने से मौत हो गई है. जबकि दो को चोटें आई हैं. वहीं, कुमारसेन अस्पताल में घायलों को इलाज चल रहा है. मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए कुमारसेन अस्पताल में भेजा गया है.
![House buried under debris in Shimla.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-07-2023/18952206_1.jpg)
पति-पत्नी और बेटे की मौत: पुलिस के अनुसार लैंडस्लाइड में घर के मुखिया जयचंद व उनकी पत्नी बीना देवी घायल हैं, जिनका इलाज चल रहा है. वहीं, जयचंद के बेटे अनिल (32 साल), बहू किरण और पोते स्वप्निल (11 साल) की मौत हो गई है. रामपुर की डीएसपी शिवानी ने बताया कि मलबे में दबे 3 शवों को बाहर निकाल लिया गया है. इसी के साथ दो लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला गया है. उन्होंने बताया कि भारी बारिश के कारण मलबा मकान पर आ गिरा. पुलिस ने मौके पर पहुंच कर रेस्क्यू कार्य किया और आगामी कार्रवाई की जा रही है.
![House buried under debris in Shimla.](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/09-07-2023/hp-sml-rampur-img-10005_09072023094314_0907f_1688875994_895.jpg)