धर्मशाला: तपोवन स्थित विधानसभा के गेट पर खालिस्तान के झंडे लगाने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को पंजाब से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की (One Person arrested from Punjab in connection with Khalistan flag) है. जानकारी के मुताबिक पुलिस ने बुधवार सुबह साढ़े 8 बजे एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक पकड़े गए आरोपी का नाम हरबीर सिंह है जिसकी उम्र 30 साल है. आरोपी लुधियाना जिले के मोरिंडा के रुपनगर में शुगर मिल के पास वार्ड नंबर एक का रहने वाला है.
इसके अलावा हिमाचल प्रदेश पुलिस ने बुधवार सुबह रोपड़ के चमकपुर जिले में परमजीत सिंह के घर भी दबिश दी, लेकिन आरोपी पुलिस की पकड़ में नहीं आ सका. पहली गिरफ्तारी एसआईटी इंचार्ज आईपीएस विमुक्त रंजन की निगरानी में की गई है.
आरोपी तक ऐसे पहुंची पुलिस: मोरिंडा में पकड़ा गया व्यक्ति खालिस्तान का झंडा लगाने के लिए पंजाब से हिमाचल आया था. पुलिस के मुताबिक इस मामले के दोनों आरोपी धर्मशाला के नजदीक एक होम स्टे में ठहरे हुए थे. वो होम स्टे से स्कूटर पर विधानसभा भवन तक गए और रात को खालिस्तान के झंडे लगाए और विधानसभा की दीवार पर खालिस्तान लिख दिया. आरोपियों ने इसका वीडियो भी बनाया था. कॉल डाटा रिकॉर्ड के आधार पर पुलिस ने मोरिंडा में छापेमारी की और इस व्यक्ति को पकड़ा है.
कई दिनों से वारदात को अंजाम देने की फिराक में था आरोपी: एसआईटी ने इस केस को लगभग क्रैक कर लिया है. अन्य गिरफ्तारियां भी बहुत जल्द होने के आसार हैं. SIT अब जांच इस बिंदु पर कर रही है कि आरोपी हिमाचल में कितने लोगों के संपर्क में थे और किससे इनको मदद मिली ? मोरिंडा से गिरफ्तार व्यक्ति से पूछताछ में यह भी पता चला है कि काफी दिनों से वो इस तरह की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था.
सीएम जयराम ने की पुष्टि: हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने भी इस बात की पुष्टि की है. मुख्यमंत्री ने कहा कि हिमाचल विधानसभा की दीवार पर खालिस्तान का झंडा लगाने में दो आरोपियों का हाथ था, जिनमें से एक आरोपी को आज सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है.
-
One accused arrested in 'Khalistan' flag incident, says CM Jairam Thakur
— ANI Digital (@ani_digital) May 11, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
Read @ANI Story | https://t.co/nLgHhvquFg#JairamThakur #HimachalPradesh #Himachal pic.twitter.com/GLMcaz78je
">One accused arrested in 'Khalistan' flag incident, says CM Jairam Thakur
— ANI Digital (@ani_digital) May 11, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/nLgHhvquFg#JairamThakur #HimachalPradesh #Himachal pic.twitter.com/GLMcaz78jeOne accused arrested in 'Khalistan' flag incident, says CM Jairam Thakur
— ANI Digital (@ani_digital) May 11, 2022
Read @ANI Story | https://t.co/nLgHhvquFg#JairamThakur #HimachalPradesh #Himachal pic.twitter.com/GLMcaz78je
शनिवार रात का मामला: तपोवन स्थित हिमाचल विधानसभा भवन (himachal assembly tapovan dharamshala) के बाहर खालिस्तानी झंडे (khalistan flag on himachal assembly gate ) लगाने का मामला सामने आया था. मामला शनिवार देर रात का है. सुबह होते ही जब स्थानीय लोगों को इस बारे में पता चला तो मामले की सूचना पुलिस को दी गई. मामले की सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची थी. वहीं, मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया और प्रदेश में हाई अलर्ट जारी किया गया है.
ये भी पढ़ें :गुरपतवंत पन्नू की गीदड़ भभकी, शिमला में भी हो सकता है मोहाली जैसा ब्लास्ट