बेंगलुरु: कर्नाटक की राजधानी बेंगलुरु में इनकम टैक्स अधिकारियों को एक मामले की जांच में बड़ी सफलता हाथ लगी है. एक बिल्डर के घर से 40 करोड़ रुपये से (40 crore found at builder flat) अधिक के कैश मिले हैं. अब विभाग यह पता करने में जुटी है कि इतनी धन राशि उसके पास कैसे पहुंची. उसकी आय का स्रोत क्या है? ऐसे सवालों का जवाब ढूंढने के लिए विभाग अलग-अलग दृष्टिकोणों से इसकी जांच में जुटी है.
जानकारी के अनुसार शहर में आयकर अधिकारियों की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई. आईटी अधिकारियों ने राजाजीनगर के केतामारनहल्ली में एक बिल्डर के अपार्टमेंट पर छापा मारा. इस दौरान 40 करोड़ से अधिक नकदी मिली. कल सुबह से पूरे दिन बिल्डर के आवास की तलाशी लेने वाले आईटी अधिकारियों ने अपार्टमेंट की 5वीं मंजिल के फ्लैट में दस्तावेजों की जांच की. छापेमारी के दौरान भारी रकम मिली.
ये भी पढ़ें- IT raid in Bengaluru: कर्नाटक में केजीएफ बाबू और बीजेपी नेता के घर इनकम टैक्स का छापा
जब बिल्डर से उसके पास मिले पैसों के बारे में पूछताछ की गई तो उसने पूर्व एमएलसी का नाम बताया. इस प्रकार आईटी अधिकारियों ने पूर्व एमएलसी के भाइयों को फ्लैट पर बुलाया और उनसे मिले धन के स्रोत का पता लगाने के लिए पूछताछ की. इसके बारे में जानकारी मिलने पर 6 से ज्यादा कारों में सवार 10 से ज्यादा अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच-पड़ताल की. पूछताछ के बाद आईटी टीम बिल्डर को नोटिस देकर वापस चली गई. पाए गए धन के बारे में अधिक जानकारी देने के लिए एक नोटिस जारी किया गया. इस मामले में दस्तावेजों को आईटी अधिकारियों द्वारा जब्त कर कर अपने कब्जे में ले लिया गया.