Operation Ganga: रोमानिया-मोल्दोवा से पिछले 7 दिनों में 6222 भारतीयों को निकाला गया - रोमानिया मोल्दोवा
केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने ट्वीट किया कि रोमानिया और मोल्दोवा से पिछले 7 दिनों में 6222 भारतीयों को निकाला गया है. छात्रों को बुखारेस्ट (सीमा से 500 किमी) के बजाय सुसेवा (सीमा से 50 किमी) में उड़ानें संचालित करके लाया गया है. अगले 2 दिनों में 1050 छात्रों को निकाला जाएगा.
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया (Union Minister Jyotiraditya Scindia) ने ट्वीट किया कि रोमानिया और मोल्दोवा से पिछले 7 दिनों में 6222 भारतीयों को निकाला गया है. जबकि अगले दो दिनों में एक हजार से अधिक छात्रों को निकाला जाएगा.
वहीं विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची (Foreign Ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने ट्वीट किया कि हम सूमी व यूक्रेन में भारतीय छात्रों को लेकर बहुत चिंतित हैं. हमारे छात्रों के लिए एक सुरक्षित गलियारा बनाने के लिए तत्काल युद्धविराम के लिए कई चैनलों के माध्यम से रूसी और यूक्रेनी सरकारों पर जोरदार दबाव डाला गया है.
-
रोमानिया और मोल्दोवा से पिछले 7 दिनों में 6,222 भारतीयों को निकाला गया। छात्रों को बुखारेस्ट (सीमा से 500 किमी) के बजाय सुसेवा (सीमा से 50 किमी) में उड़ानें संचालित करने के लिए लाया गया। अगले 2 दिनों में 1,050 छात्रों को निकाला जाएगा: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया pic.twitter.com/rAt1gyPVaV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">रोमानिया और मोल्दोवा से पिछले 7 दिनों में 6,222 भारतीयों को निकाला गया। छात्रों को बुखारेस्ट (सीमा से 500 किमी) के बजाय सुसेवा (सीमा से 50 किमी) में उड़ानें संचालित करने के लिए लाया गया। अगले 2 दिनों में 1,050 छात्रों को निकाला जाएगा: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया pic.twitter.com/rAt1gyPVaV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2022रोमानिया और मोल्दोवा से पिछले 7 दिनों में 6,222 भारतीयों को निकाला गया। छात्रों को बुखारेस्ट (सीमा से 500 किमी) के बजाय सुसेवा (सीमा से 50 किमी) में उड़ानें संचालित करने के लिए लाया गया। अगले 2 दिनों में 1,050 छात्रों को निकाला जाएगा: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया pic.twitter.com/rAt1gyPVaV
— ANI_HindiNews (@AHindinews) March 5, 2022
यह भी पढ़ें- रूस और यूक्रेन के बीच जंग जारी: कीव में हवाई हमले का अलर्ट, फिर हो सकती है वार्ता
अरिंदम बागची (Foreign Ministry spokesperson Arindam Bagchi) ने कहा कि हमने सभी भारतीय छात्रों को यूक्रेन में सतर्क और सुरक्षित रहने के लिए कहा है. सभी छात्र किसी सुरक्षित जगह पर रहें और अनावश्यक जोखिम ना उठाएं. विदेश मंत्रालय और हमारे दूतावास छात्रों से लगातार संपर्क में हैं.