ETV Bharat / bharat

मुस्लिमों को बाहर करने के विनाशकारी एजेंडे से भारत को बांटना चाहती है BJP : महबूबा

मोदी ने जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक रैली में अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवार पर निशाना साधते हुए कहा था कि इन दो परिवारों ने जम्मू-कश्मीर की तीन पीढ़ियां 'बर्बाद' कर दीं और अब वह उन्हें भारत का 'बंटवारा' नहीं करने देंगे.

महबूबा मुफ्ती और नरेंद्र मोदी
author img

By

Published : Apr 14, 2019, 7:38 PM IST

Updated : Apr 14, 2019, 9:23 PM IST

श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक रैली में उनकी टिप्पणी को लेकर निशाना साधा. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा मुस्लिमों और अल्पसंख्यकों को 'बाहर करने' के अपने 'विनाशकारी एजेंडे' से देश को 'बांटना' चाहती है.

प्रधानमंत्री ने कठुआ में एक चुनावी रैली में अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों पर यह कहते हुए हमला बोला कि दोनों परिवारों ने जम्मू कश्मीर की तीन पीढ़ियों को 'बर्बाद' कर दिया और वह उन्हें भारत को 'बांटने' नहीं देंगे.

देखें महबूबा मुफ्ती का बयान.

मोदी ने कहा, 'अब्दुल्ला परिवार और मुफ्ती परिवार ने जम्मू कश्मीर की तीन पीढ़ियों के जीवन को नष्ट कर दिया. जम्मू कश्मीर का उज्ज्वल भविष्य उनके हटने के बाद ही सुनिश्चित किया जा सकता है. वे अपने पूरे कुनबे को मैदान में ला सकते हैं, जितना चाहें मोदी को बुरा भला कह सकते हैं लेकिन वे इस देश को बांट नहीं पाएंगे.' उन्होंने कहा कि राज्य के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें सत्ता से बाहर किये जाने की जरुरत है.

प्रधानमंत्री नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के जम्मू कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की मांग की ओर इशारा कर रहे थे.

यद्यपि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा जिनकी पार्टी 2015 से 2018 तक भाजपा के साथ गठबंधन में राज्य में सत्ता में थी, ने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव से पहले राजनीतिक परिवारों पर हमले करते हैं और चुनाव के बाद गठबंधन करने के लिए दूत भेजते हैं.

पढ़ें-कठुआ में PM मोदी ने भरी हुंकार, कहा- अब्दुल्ला-मुफ्ती को भारत का बंटवारा नहीं करने देंगे

पीडीपी अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, 'क्यों प्रधानमंत्री चुनाव से पहले राजनीतिक परिवारों पर हमले करते हैं और चुनाव के बाद गठबंधन करने के लिए दूत भेजते हैं? 99 में नेशनल कान्फ्रेंस और 2015 में पीडीपी. उन्होंने तब अनुच्छेद 370 पर सत्ता को क्यों चुना? भाजपा मुस्लिमों और अल्पसंख्यकों को 'बाहर करने' के अपने 'विनाशकारी एजेंडे' से भारत को 'बांटना' चाहती है.'

etvbharat mehbooba
महबूबा का बयान.

मोदी ने कश्मीरी पंडितों के घाटी छोड़कर जाने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार विस्थापित समुदाय को उनके मूल स्थानों पर बसाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में काम शुरू हो चुका है.

etvbharat mehbooba
महबूबा का बयान.

श्रीनगर: पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जम्मू कश्मीर के कठुआ में एक रैली में उनकी टिप्पणी को लेकर निशाना साधा. जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा कि भाजपा मुस्लिमों और अल्पसंख्यकों को 'बाहर करने' के अपने 'विनाशकारी एजेंडे' से देश को 'बांटना' चाहती है.

प्रधानमंत्री ने कठुआ में एक चुनावी रैली में अब्दुल्ला और मुफ्ती परिवारों पर यह कहते हुए हमला बोला कि दोनों परिवारों ने जम्मू कश्मीर की तीन पीढ़ियों को 'बर्बाद' कर दिया और वह उन्हें भारत को 'बांटने' नहीं देंगे.

देखें महबूबा मुफ्ती का बयान.

मोदी ने कहा, 'अब्दुल्ला परिवार और मुफ्ती परिवार ने जम्मू कश्मीर की तीन पीढ़ियों के जीवन को नष्ट कर दिया. जम्मू कश्मीर का उज्ज्वल भविष्य उनके हटने के बाद ही सुनिश्चित किया जा सकता है. वे अपने पूरे कुनबे को मैदान में ला सकते हैं, जितना चाहें मोदी को बुरा भला कह सकते हैं लेकिन वे इस देश को बांट नहीं पाएंगे.' उन्होंने कहा कि राज्य के बेहतर भविष्य के लिए उन्हें सत्ता से बाहर किये जाने की जरुरत है.

प्रधानमंत्री नेशनल कान्फ्रेंस के नेता उमर अब्दुल्ला के जम्मू कश्मीर के लिए अलग प्रधानमंत्री की मांग की ओर इशारा कर रहे थे.

यद्यपि राज्य की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा जिनकी पार्टी 2015 से 2018 तक भाजपा के साथ गठबंधन में राज्य में सत्ता में थी, ने कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव से पहले राजनीतिक परिवारों पर हमले करते हैं और चुनाव के बाद गठबंधन करने के लिए दूत भेजते हैं.

पढ़ें-कठुआ में PM मोदी ने भरी हुंकार, कहा- अब्दुल्ला-मुफ्ती को भारत का बंटवारा नहीं करने देंगे

पीडीपी अध्यक्ष ने ट्विटर पर लिखा, 'क्यों प्रधानमंत्री चुनाव से पहले राजनीतिक परिवारों पर हमले करते हैं और चुनाव के बाद गठबंधन करने के लिए दूत भेजते हैं? 99 में नेशनल कान्फ्रेंस और 2015 में पीडीपी. उन्होंने तब अनुच्छेद 370 पर सत्ता को क्यों चुना? भाजपा मुस्लिमों और अल्पसंख्यकों को 'बाहर करने' के अपने 'विनाशकारी एजेंडे' से भारत को 'बांटना' चाहती है.'

etvbharat mehbooba
महबूबा का बयान.

मोदी ने कश्मीरी पंडितों के घाटी छोड़कर जाने के लिए कांग्रेस पर निशाना साधा और कहा कि उनकी सरकार विस्थापित समुदाय को उनके मूल स्थानों पर बसाने के लिए प्रतिबद्ध है और इस दिशा में काम शुरू हो चुका है.

etvbharat mehbooba
महबूबा का बयान.
ZCZC
PRI ELE ESPL NAT NRG
.SRINAGAR ELX12
JK-MEHBOOBA-PM
'BJP with its noxious agenda of banishing Muslims wants to divide India'
         Srinagar, Apr 14 (PTI) The BJP, with its "noxious agenda" of "banishing" Muslims and minorities wants to "divide" the country, PDP president Mehbooba Mufti said on Sunday as she hit back at Prime Minister Narendra Modi over his remarks at a rally in Kathua in Jammu region of the state.
         At an election rally in Kathua, the prime minister slammed the Abdullahs and Muftis, saying the two families "ruined" three generations of Jammu and Kashmir and he will not allow them to "divide" India.
         "Abdullah family and Mufti family destroyed lives of three generations of J-K. The bright future of J-K can be ensured only after their departure. They can bring their entire clan into field, can abuse Modi as much as they want but they won't be able to divide this nation," he said, adding that for the better future of the state, they need to be voted out.
         The prime minister was referring to NC leader Omar Abdullah's demand for a separate prime minister for Jammu and Kashmir.
         However, Mehbooba, the former chief minister of the state, whose party was in power in the state from 2015-2018 in an alliance with the BJP, said the prime minister bashes political families before the elections and then sends envoys to stitch alliance with them afterwards.
         "Why does PM bash political families pre elections & then sends his envoys to stitch alliances with the very same parties? NC in 99 & PDP in 2015. Why do they choose power over Article 370 then? BJP with its noxious agenda of banishing Muslims & minorities wants to divide India," the PDP president wrote on Twitter.
         Moi also targeted the Congress for the migration of Kashmiri Pandits from the Valley and said his government was committed to settle the displaced community in their native places and that work has started in this direction. PTI SSB
RCJ
04141419
NNNN
Last Updated : Apr 14, 2019, 9:23 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.