हैदराबाद : कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए देशभर में अचानक लॉकडाउन कर दिया गया. इससे देश के विभिन्न हिस्सों में लोग अपने परिवारों से दूर फंस गए हैं. कुछ लोग अपने घर जाने के लिए पैदल ही यात्रा करने लगे. इसी घटनाक्रम में हैदराबाद से एक दिल छू लेने वाला मामला सामने आया है. एक 70 वर्षीय बुजुर्ग महिला ने अपने बेटे से मिलने के लिए पैदल ही 100 किलोमीटर की यात्रा तय की.
नागरकुर्नूल जिले की 70 वर्षीय राम चंद्रम्मा नागरकुर्नूल जिले की रहने वाली हैं. देश में अचानक लॉकडाउन लागू होने से उनका परिवार हैदराबाद में फंस गया. इसे लेकर वह चितिंत थीं. उन्होंने नागरकुर्नूल से कई बार अपने बेटे को फोन किया, लेकिन उसका फोन पहुंच से बाहर था.
इसके बाद वह चितिंत होकर अपने बेटे से मिलने के लिए घर से हैदराबाद के लिए पैदल ही चल दीं. वह यह भी नहीं जानती थीं कि उनका बेटा हैदराबाद में कहां रहता है. जब चद्रायन गुट्टा पहुंचीं तो उन्हें भूख लग आई. वह इस दौरान एक टीडीपी नेता गाजुला वेंकटरमन के घर के सामने बैठ गईं. इस दौरान नेता ने उनके बेटे के बारे में पूछकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
पढ़ें : महाराष्ट्र सरकार ने कोटा भेजी 71 बसें, 2100 छात्रों को लाया जाएगा वापस
सोशल मीडिया पर चल रहे इस मामले को उनके बेटे रामचंद्रमास की कॉलोनी में रहने वाले एक स्थानीय नेता ने देखा. इसके बाद स्थानीय लोगों की मदद से उनकी मां को घर लाया गया.