बेंगलुरु : कर्नाटक में 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस ने अभी से ताल ठोकनी शुरू कर दी है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Union Home Minister Amit Shah) ने कर्नाटक में 2023 में 150 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है जबकि कांग्रेस नेता राहुल गांधी अभी से दावा कर रहे हैं कि कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतेगी. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भाजपा के नेताओं के समक्ष 150 सीटों का लक्ष्य रखा है.
भाजपा के लिए 150 सीटों का लक्ष्य : शाह ने शुक्रवार को भाजपा की कर्नाटक इकाई की कोर कमेटी की बैठक में हिस्सा लिया. बैठक में चुनाव से पहले अन्य राजनीतिक दलों के नेताओं को पार्टी में शामिल करने और संगठन को मजबूत बनाने के तरीकों पर भी चर्चा हुई. प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नलिन कुमार कतील ने बैठक के बारे में जानकारी देते हुए कहा, 'कोर कमेटी ने अगले चुनाव की तैयारी और संगठनात्मक कार्यों पर चर्चा की. उन्होंने अगले चुनाव में 225 सदस्यीय विधानसभा में 150 सीटें जीतने के उद्देश्य से कार्य योजना को लागू करने के लिए हमारा मार्गदर्शन किया. उन्होंने हमें अगले चुनाव के मद्देनजर तैयारियों के लिए दिशानिर्देश दिए हैं.'
कोर कमेटी की बैठक में नेतृत्व परिवर्तन (मुख्यमंत्री) या इस मुद्दे पर किसी भी चर्चा को खारिज करते हुए कतील ने कहा, यह सीएम बसवराज बोम्मई के विवेक पर छोड़ दिया गया है. यह पूछे जाने पर कि क्या हिजाब विवाद, मंदिरों के आसपास गैर-हिंदू व्यापारियों को अनुमति देने से इनकार करने और हलाल मुद्दे पर चर्चा की गई, उन्होंने केवल कहा कि वर्तमान राजनीतिक घटनाक्रम पर विचार-विमर्श हुआ.
शाह और कतील के अलावा, कोर कमेटी की बैठक में कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, पूर्व मुख्यमंत्री बीएस येदियुरप्पा और जगदीश शेट्टार, केंद्रीय मंत्री प्रल्हाद जोशी, भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह और सी टी रवि, मंत्री के एस ईश्वरप्पा, श्रीरामुलु, सीएन अश्वथ नारायण और गोविंद कारजोल आदि शामिल हुए.
मुझे पूरा विश्वास है कांग्रेस कर्नाटक विधानसभा चुनाव जीतेगी: राहुल
उधर, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Former Congress President Rahul Gandhi) ने भी कर्नाटक में पार्टी नेताओं से एकजुट होकर काम करने और अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में 150 सीट जीतने का लक्ष्य रखने का आह्वान किया. राहुल ने यहां पार्टी की एक बैठक को संबोधित करते हुए कहा कि कर्नाटक में हमेशा पार्टी के समर्थन की भावना रही है और यह कांग्रेस की स्वाभाविक स्थिति है. उन्होंने कहा, 'हमें कम से कम 150 सीटों (224 सदस्यीय कर्नाटक विधानसभा में) के साथ जीतना चाहिए.'
उन्होंने कहा, 'हमें एकजुट होकर और सही मुद्दों पर लड़ना चाहिए.' उन्होंने कहा कि पार्टी नेताओं सिद्धारमैया, डी. के. शिवकुमार, और मल्लिकार्जुन खड़गे और अन्य के लिए 'सबसे बड़ी जिम्मेदारी' एकजुट होकर लड़ना और 150 सीटों पर जीत हासिल करना है.' राहुल ने कहा, 'हमें इस चुनाव में युवाओं और महिलाओं पर ध्यान देना चाहिए चाहे वह टिकट देने के मामले में हो या संगठन में.' उन्होंने कहा, 'मुझे पूरा विश्वास है कि कांग्रेस स्पष्ट बहुमत से जीतेगी और गरीबों, छोटे व्यापारियों और सभी वर्गों के लिए काम करने वाली सरकार देगी.'
बेरोजगारी, आर्थिक पतन, महंगाई को देश के सामने सबसे बड़े मुद्दे बताते हुए कांग्रेस नेता ने कहा, 'नोटबंदी, गलत वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) और कृषि कानूनों ने देश को नुकसान पहुंचाया है और आज स्थिति ऐसी है कि भाजपा सरकार चाहे तो भी नौकरी नहीं दे सकती क्योंकि उन्होंने छोटे और मध्यम व्यवसायों को नष्ट कर दिया है.' राहुल ने कहा, 'प्रधानमंत्री भ्रष्टाचार के बारे में बोलते थे, लेकिन अगर वह कर्नाटक में इसके बारे में बोलते हैं, तो लोग हंसेंगे क्योंकि यह (कर्नाटक में भाजपा सरकार) 40 प्रतिशत (कमीशन) के साथ सबसे भ्रष्ट राज्य है.'
पढ़ें- भाजपा MLC प्रत्याशी का आरोप, पार्टी कार्यकर्ता कर रहे माफिया बृजेश सिंह का समर्थन
पढ़ें- कांग्रेस सांसद ने तेलंगाना में आंगनवाड़ियों को फोर्टिफाइड चावल नहीं मिलने का किया दावा