Sonali Phogat Death: सोनाली फोगाट की प्रॉपर्टी पर थी पीए सुधीर सांगवान की नजर, अमन पुनिया ने किया खुलासा - Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan
🎬 Watch Now: Feature Video
हिसार: बीजेपी नेता सोनाली फोगाट की मौत (Sonali Phogat Death) मामले में आए दिन एक से बढ़कर एक खुलासे हो रहे हैं. वहीं, इस मामले में एक और चौंकाने वाला मामला सामने आया है. सोनाली फोगाट के जीजा अमन पुनिया (sonali phogat brother in law aman punia) ने कहा कि सोनाली फोगाट के पीए सुधीर सांगवान (Sonali Phogat PA Sudhir Sangwan) फार्म हाउस में 6 एकड़ जमीन को लीज पर अपने नाम पर लेना चाहता था. उन्होंने कहा कि मंगलवार को वो इस सिलसिले में हिसार कोर्ट ( aman punia serious allegations on Sudhir Sangwan) गए थे और गोवा पुलिस को पेपर दिखा दिया गया है. इसका टोकन तीन बार कट चुका था. टोकन कटने के बाद जमीन के मालिक को कोर्ट में आकर साइन करना था. दस्तावेज पर साइन करने के लिए कागजी कार्रवाई (Sonali Phogat Property) पूरी हो गई थी, लेकिन किन्हीं कारणों से सोनाली फोगाट नहीं पहुंच पाई थी. उन्होंने कहा कि यह प्रॉपर्टी हड़ने की साजिश (Sonali Phogat Murder Case) थी.
Last Updated : Aug 31, 2022, 10:57 PM IST