फरीदाबाद: हड़ताल पर रहे बल्लभगढ़ सरकारी एम्स ब्रांच के नर्सेज और कर्मचारी - बल्लभगढ़ में नर्सेज यूनियन का प्रदर्शन
🎬 Watch Now: Feature Video
बल्लभगढ़: सरकारी अस्पताल के एम्स ब्रांच की नर्सेज यूनियन के कर्मचारी हड़ताल (Nurses Union Members protested in Ballabhgarh) पर रहे. उन्होंने अस्पताल परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शन से एम्स ब्रांच परिसर में चिकित्सकीय सेवा प्रभावित रही. एम्स नर्सेज यूनियन के प्रधान को ब्रांच की तरफ से निलंबन कर दिया गया था जिसकी वजह से ये प्रदर्शन किया गया. कर्मचारियों ने बताया कि महिला नर्सेज देर रात तक एम्स ब्रांच में काम करती हैं. जिसका हरीश काजला ने विरोध किया. इसी वज़ह से उन्हें इस ब्रांच से निलंबित कर दिया. कर्मचारियों ने कहा ये कार्रवाई एम्स प्रशासन के तानाशाही रवैये को दर्शाता है.