ILLEGAL CONSTRUCTION IN REWARI: रेवाड़ी में अवैध निर्माण पर डीटीपी का बुल्डोजर विरोध के बीच जारी रही कार्रवाई - ILLEGAL CONSTRUCTION IN REWARI
🎬 Watch Now: Feature Video
रेवाड़ी शहर में बुधवार को जिला नगर योजनाकार (DTP) ने बड़ी कार्रवाई की. सेक्टर-18 के पास बने एक दर्जन से ज्यादा अवैध निर्माण को बुल्डोजर के जरिए ध्वस्त कर(ILLEGAL CONSTRUCTION IN REWARI) दिया. कार्रवाई के दौरान डीटीपी के साथ ड्यूटी मजिस्ट्रेट और भारी पुलिस बल मौके पर मौजूद रहा. कुछ देर के लिए कार्रवाई के बीच विरोध का सामना भी करना पड़ा. हालांकि पुलिस के रहने से इसका कुछ खास असर नहीं पड़ा. बता दें कि सेक्टर-18 में देवलावास-कमालपुर की ओर जाने वाले रास्ते पर अवैध रूप से आलिशान ऑफिस और अन्य निर्माण कर रखा था. इसकी जानकारी डीटीपी के पास पहुंची तो अवैध निर्माण करने वालों को नोटिस जारी किया. नोटिस जारी किए जाने के बावजूद भी निर्माण कार्य जारी रहा तो बुधवार को डीटीपी की टीम ने ड्यूटी मजिस्ट्रेट सिंचाई विभाग के एक्सईएन और भारी पुलिस बल की मौजूदगी में अवैध निर्माण को ध्वस्त कराया.