कष्ट निवारण समिति की बैठक में मंत्री जेपी दलाल ने अधिकारियों को स्पष्ट संदेश, कोताही बरती होगी कार्रवाई - Haryana news in hindi
🎬 Watch Now: Feature Video
हरियाणा के कृषि मंत्री जेपी दलाल ने लघु सचिवालय में जिला कष्ट निवारण समिति की मीटिंग ली. अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कोताही करने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी. आगामी मीटिंग तक शिकायतें पेंडिंग नहीं रहनी चाहिए. मंत्री जेपी दलाल ने इस मीटिंग में 10 परिवरवादों का निपटारा किया और आमजन की समस्याएं सुनते हुए समाधान बारे निर्देश दिए. उनके साथ विधायक सोमबीर सांगवान, डीसी श्यामलाल पुनिया व एसपी दीपक गहलावत भी थे. ज्यादातर शिकायतों में दूषित जलभराव व सीवर जाम होने की थी, जिस पर मंत्री ने कहा कि जल्द सुपर सकर मशीन उपलब्ध करवाई जाएगी. आगामी मानसून के मौसम को देखते हुए सीवर समस्या को दुरूस्त करने के डीसी व तमाम विभागों के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिये.