उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री ने की हरियाणा की ट्रांसफर पॉलिसी की तारीफ - उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत
🎬 Watch Now: Feature Video
चंडीगढ़: सोमवार को हरियाणा के शिक्षा मंत्री कंवर पाल गुर्जर और उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री धन सिंह रावत (Dhan Singh Rawat On Haryana Transfer Policy) ने चंडीगढ़ में एक संयुक्त प्रेस वार्ता को संबोधित किया. दरअसल उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री हरियाणा की ट्रांसफर पॉलिसी की जानकारी लेने पहुंचे थे. हरियाणा के शिक्षा मंत्री और अन्य अधिकारियों ने उत्तराखंड के शिक्षा मंत्री और अधिकारियों को प्रदेश की ट्रांसफर पॉलिसी (Transfer Policy of Haryana) के बारे में अवगत करवाया. धन सिंह रावत ने हरियाणा की ट्रांसफर पॉलिसी (Haryana Transfer Policy) की तारीफ करते हुए कहा कि हम भी इस तरह की पॉलिसी के तहत कार्य करने की योजना बना रहे हैं. हरियाणा में पॉलिसी से 93 फीसदी लोग खुश हैं, पॉलिसी को लेकर कोर्ट में भी मामले बहुत कम गए हैं. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड में दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियां होने के कारण दिक्कतें आती हैं. इसी को देखते हुए हम अलग-अलग राज्यो की ट्रांसफर पॉलिसी का अध्ययन कर रहे हैं. हमने हरियाणा की ट्रांसफर पॉलिसी की तारीफ सुनी थी, इस पॉलिसी से यहां 93 फीसदी लोग संतुष्ट हैं. जिसे देखते हुए हम भी इस तरह की पॉलिसी बनाने की सोच रहे हैं.