CA protest in Sirsa: गुरुग्राम के जीएसटी रिफंड घोटाले का विरोध, डीसी को सौंपा ज्ञापन

🎬 Watch Now: Feature Video

thumbnail

By

Published : May 23, 2022, 6:07 PM IST

सिरसा: गुरुग्राम की निजी कंपनी पर जीएसटी में 15 करोड़ रुपये के रिफंड में गड़बड़ी (gst return discrepancies case in gurugram) का आरोप लगा है. इस मामले में GST विभाग ने 2 चार्टर्ड एकाउंटेंट को गिरफ्तार किया है. जिससे गुस्साए चार्टर्ड अकाउटेंट एसोसिएशन ने सिरसा में प्रदर्शन किया. सोमवार को सिरसा में चार्टर्ड अकाउटेंट एसोसिएशन ने रोष मार्च (chartered accountants association protest in sirsa) निकाला. बरनाला रोड सिरसा पर बालभवन के बाहर एसोसिएशन के बैनर तले जिले भर के सीए इकट्ठा हुए और वहां से पैदल रोष मार्च निकालते हुए सीजीएसटी डिपार्टमेंट और डीसी ऑफिस पहुंचे. जहां ज्ञापन सौंपकर मामले की सीबीआई जांच करवाने की मांग की. सभी सीए ने हाथ पर काले बिल्ले लगाकर रोष (ca protest in sirsa) जाहिर किया. सीए सुमित गोयल ने कहा कि जब किसी छोटे व्यापारी का 10 से 15 हजार रुपए का जीएसटी रिटर्न होता है, तो उसे चक्कर काटने पडते हैं. गुरुग्राम की एक कंपनी पर जीएसटी अधिकारियों की मेहरबानी देखने वाली है. 107 मिनट में 15 करोड़ रुपये का जीएसटी रिटर्न कर दिया और इसका ठीकरा हमारे दो सीए पर फोड़कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ये गलत है.

ABOUT THE AUTHOR

author-img

...view details

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.